COVID में हो रही है EMI भरने में दिक्कत, तो जानिए आपके अधिकार

जैसा कि हम सब जानते हैं कि किस करोना महामारी ( Corona Epidemic) में बहुत से लोग आर्थिक (Financial) परेशानी से गुजर चुके हैं। और बहुत से लोग लोन के चक्कर में फस चुके हैं। किसी को भी या अंदाजा नहीं था कि यह महामारी इस तरीके से देश पर और लोगों की जिंदगी पर कब्जा करेगी।
आपको बता दे, तो इसमें महमारी(epidemic) को रोकने के लिए लॉकडाउन (lockdown) लगाया गया। और लॉकडाउन लगने की वजह से बहुत से लोगों की सैलरी और बहुत से लोगों के पैसे फर्स्ट चुके थे। जिसकी वजह से वह अपने लोन की किस्त को चुकाने में असमर्थ थे।
और इस वजह से उन सब के लोन की किस्त के दिन पे दिन आगे बढ़ती गई और उनके लिए परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ती गई। तो आइए बात करते हैं उन सारी परेशानियों को हल करने का तरीका ।
ईएमआई (EMI) चुकाने में देरी करने पर इतनी पेनाल्टी
आपको बता दें तो इस करोना महमारी में बहुत सारे लोगों की नौकरी छूट गई, बहुत सारे लोगों का सैलरी कम हो गया और बहुत सारे लोग तो दिन पर दिन घर पर बैठते चले गए। और इसका असर सीधे उनके आर्थिक जीवन पर पडा, वह हर महीने अपना कर चुकाने में असमर्थ हो गए जिससे कि उनका कर्ज दिन पर दिन बढ़ता चला गया। चाहे वह घर के लिए लोन (Home loan) लिया हो या किसी और वजह से, कई बार इंसान समय से किस्त जमा नहीं कर पाता है या किस्त भरने में चूक हो जाती है.
एक्सपर्ट की सुने
आपकी जानकारी के लिए बता दे तो विशेषज्ञों की माने तो कर्ज चुकाने में देरी होने पर बैंक किसी तरह की जोर जबर्दस्ती नहीं कर सकता है और ना ही धमका सकता है. उन्हें सिर्फ इतना अधिकार है कि वे ग्राहक के घर Morning 7 बजे से Evening 7 बजे के बीच जाकर मिल सकते हैं, लेकिन Custmer से बदसलूकी नहीं कर सकते. अगर आपके साथ कोई दुर्व्यवहार हो रहा है तो बैंक मैनेजर से जाकर शिकायत कर सकते हैं. कई बार ऐसा होता है कि बैंक आपकी नहीं सुनता है तो आप सुनवाई के लिए बैंकिंग ओंबड्समैन (Banking ombudsman) का दरवाजा खटखटा सकते हैं।
एक्सपर्ट की मानें तो उनका कहना है कि आप जाकर के बैंक में बैंक मैनेजर से बात करें जो कि आप महीने का ईएमआई (EMI) चुकाने में असमर्थ है उस ईएमआई (EMI) को कुछ महीने के लिए होल्ड पर डालने की आवेदन कर सकते हैं और जैसे ही आपकी पैसे की तंगी खत्म होती है वैसे ही आप उन सारी रकम को चुका सकते हैं। हालांकि यह करने के लिए आपको बैंक मैनेजर को बहुत सारी विनती करनी पड़ेगी बहुत सारी मशक्कत करनी पड़ेगी लेकिन अगर आप इस में सफल होते हैं तो आप महीनों के झंझट से कुछ समय के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।
अगर बैंक लोन चुकाने में बहुत सारी कठिनाई का सामना कर रहे हैं तो जान लीजिए यह मुख्य कारण
- :किस्त (ईएमआई) चुकाने के दो तरीके हो सकते हैं. पहला तरीका है एडवांस और दूसरा तरीका है एरियर. अब आपको बता दें कि इन दोनों में फर्क क्या है अगर आप महीने के शुरुआत में ही अपने पैसे ईएमआई (EMI) के जमा करते हैं तो वह ईएमआई (EMI)एडवांस होता है और अगर आप महीने के अंत में अपने ईएमआई के पैसे जमा करते हैं तो वह ईएमआई एरियर होता है।
- :अगर आप नोटिस के 60 दिन बाद भी किस्त नहीं दे पाते हैं तो आपके पास बैंक का दूसरा नया नोटिस आएगा ।
- : लोन लेते समय बैंक के सभी दस्तावेजों को ध्यानपूर्वक पढ़ें, बिना पूरी तरह समझे हस्ताक्षर ना करें।
- :EMI फॉर्म पर साइन करने से पहले जांच लें कि ट्रांसफर कब शुरू होना है और कितनी किस्तें जाएगी।