खूबसूरत त्वचा पाने के लिए इन चीजों से बनाएं घर पर ही face cleanser ,जानिए कैसे

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए इन चीजों से बनाएं घर पर ही face cleanser
ब्यूटी एक्सपर्ट्स की माने तो face cleanser हमारी त्वचा के लिए बहुत ही जरूरी माना जाता है। लेकिन जो क्लींजर बाजारों में मिलते हैं वह केमिकल्स से बने हुए होते हैं, अगर आप उनका यूज करती है तो आपकी त्वचा दिन-ब-दिन धन और रूखी होने लगती हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत बन जाए, तो आप घर पर बने हुए क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करती है तो आपकी त्वचा हमेशा ग्लोइंग रहेगी। वैसे यह बात तो आप मानती होंगी कि अगर आप मेकअप को हटाए बिना ही सोने चली जाती है तो इससे आपकी त्वचा 10 साल ज्यादा बूढ़ी दिखाई देती है। इसलिए अगर आप सोने से पहले घर पर बने हुए क्लींजर का उपयोग करती हैं तो आपकी त्वचा चमकदार बनी रहेगी। तो आज हम आपको DIY क्लींजर बनाना बताएंगे।

-
एलोवेरा से बनाए face cleanser
अगर आप तो घर पर ही क्लींजर बनाना चाहती हैं तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है। लेकिन फिर भी आपको क्लींजर का इस्तेमाल अपनी त्वचा के हिसाब से करना चाहिए। जिंदगी लड़कियों की त्वचा सेंसिटिव या फिर ऑइली होती है उनको एलोवेरा क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए यह उनके लिए काफी अच्छा साबित होता है।
अगर आप एलोवेरा का क्लींजर बनाना चाहती है तो उसके लिए आपको एलोवेरा जेल और शहद की आवश्यकता होगी। इसको बनाने के लिए आपको एक बाउल में एलोवेरा जेल और शहद को अच्छे से मिक्स कर लेना है। यह आपको खास ख्याल रखना है कि आपने जो शहद इस्तेमाल किया है वह बिल्कुल शुद्ध होना चाहिए। अब इसके बाद इसमें अपना पसंदीदा दो चम्मच कोई भी तेल डाल सकती है और उसे अच्छे से मिक्स कर लेना है। इसको तब तक मिक्स करते रहें जब तक यह अच्छी तरीके से मिक्स ना हो जाए। इसके बाद एक शीशी की बोतल लेनी है और इसे भरकर फ्रीजर में रख देना है, इससे आपका क्लींजर ताजा बना रहेगा। इसके बाद जब भी आपको क्लींजर इस्तेमाल करना है तो आप फ्रिज में से निकालकर इस्तेमाल कर सकती है। एलोवेरा क्लींजर से आप अपनी त्वचा को साफ करने के बाद उसे ठंडे पानी से धो सकती है।
-
गुलाब जल से बनाएं face cleanser
अगर आप गुलाब जल सी क्लीनर बनाना चाहती है तो इसके लिए आपको एक कप गुलाब जल,1/4 कप एलोवेरा जेल की आवश्यकता होगी। इसी के साथ-साथ आपको दो चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच कास्टाइल साबुन, और 8 जून रोज एब्सल्यूट चाहिए होगा।
इसे बनाने के लिए आप इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और एक शीशे की बोतल में इसे भरकर रख दे। इसके बाद अब जब भी मेकअप रिमूव करें तो इसका इस्तेमाल मेकअप रिमूवर या फिर क्लींजर की जगह कर सकती हैं। आप कॉटन पर इसे थोड़ा सा लगाकर अपने हलके हाथों से स्किन पर कॉटन से रब कर दें इससे आपका चेहरा क्लीन हो जाएगा। जब आपकी त्वचा अच्छे से साफ हो जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो दें। इसी के साथ अगर आप इस गुलाब जल क्लींजर का नियमित रूप से इस्तेमाल करती है तो आपके चेहरे पर निखार दिखने लग जाएगा।
-
शहर से बनाएं क्लींजर
शहर हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अगर आपकी त्वचा दिन-ब-दिन बेजान और रूखी होती जा रही है तो आप सोने से पहले अपनी स्किन पर एक चम्मच शहद से अच्छी तरीके से मसाज कर लें। मसाज करने के बाद इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही लगाकर सूख जाने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो देना है। इससे आपकी स्किन पर चमक आने लगेगी।