आज के समय में हर एक इंसान अपने जीवन को बहुत ही नियोजित तरीके से जीता है उनको बहुत अच्छी तरीके से पता है कि आखिरकार कब क्या करना है और कैसे करना है?
आपको बता दें तो आज के युवा इन चीजों को खास ध्यान में रखकर काम करते हैं कि कब उन्हें शादी करनी है, कब उन्हें बच्चे पैदा करने हैं ,कब उन्हें मां बाप बनना है और इन सारी चीजों के लिए सबसे पहले वह प्लानिंग करते हैं और फिर उसके लिए नियम बनाते हैं और उस नियम के अनुसार ही अपने जीवन को यापन करते हैं तो इसकी वजह से उनकी जीवन जो होती है वह बहुत ही नियोजित तरीके से चलती है।
आज के युवा बच्चे भी सोच समझकर के पैदा करते हैं , कि वह उन बच्चों की जिम्मेदारी उठाने के लिए समर्थ है या नहीं लेकिन अगर बात करें पहले के समय की तो पहले ऐसा कुछ भी नहीं सोचा जाता था कोई भी का नियोजित तरीके से नहीं किया जाता था।
लेकिन अब वक्त के साथ लोगों की सोच भी बदल दी जा रही है और लोग कोई भी काम बहुत ही ज्यादा सोच और समझ कर कर रहे हैं और अपने सारे नियमों को बहुत ही अच्छी तरीके से पालन भी करते हैं तो आइए आज बात करते हैं कि किस तरीके से गर्भ नहीं ठहरता है।
हम बात करेंगे कि अगर एक महिला अभी मां नहीं बनना चाहती है तो उनको किस-किस बातों का ध्यान रखना है, तो आपको बता दें कि महिला का मासिक चक्र शुरू होने के 8वें से 18वें दिन के बीच फर्टाइल होती हैं. यानी इस दौरान शारीरिक संबंध बनाने से कोई महिला मां बन सकती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि वह पूरे 10 दिनों तक ऐसी ही स्थिति में होती है. महिलाओं में एक खास तरह का ऐग बनता है।
उसके रैपच होने के बाद उसने में से ऐग बाहर निकलते हैं और उसी वक्त उनका अगर स्पर्म से मिलन हो जाए तो उनके गर्भधारण करने की संभावना बढ़ जाती है। यह पूरा साइकल करीब 48 घंटे का होता है।
तो इस कठिन समय में आप कृपया करके शारीरिक संबंध में आने से बचें और अगर आए भी तो कुछ उपचारों का सहारा जरूर ले ले।