Women Health

नाखून में फंसे फंगस के लिए घरेलू नुस्खे।

हम सबको अपने नाखून लंबे करना बहुत ही ज्यादा पसंद है लेकिन आपको बता दें तो लंबे नाखून के वजह से आपको बहुत सारी बीमारी होने का खतरा रह सकता है।

 

हम सब जानते हैं कि बड़े नाखून होने की वजह से हमारी सुंदरता तो बढ़ जाती है लेकिन हमारे शरीर में बहुत सारे कटान हो उस बड़े नाखून की वजह से प्रवेश कर सकते हैं और उस वजह से हम बहुत सारे बीमारियों के संक्रमण में आ सकते हैं।

 

आपके हाथ के नाखून बड़े होने की वजह से जब आप उस हाथ से खाना खाते हैं या कोई भी काम करते हैं तो उस माध्यम से आपके अंदर कीटाणु जो है वह प्रवेश कर जाते हैं और आपके शरीर के अंदर अफरा-तफरी मचाते हैं।

नाखून आपकी बस सुंदरता को ही नहीं बढ़ता है नाखून आपको बहुत सारी चीजों से भी सावधान करता है जैसे कि अगर आपके शरीर के अंदर किसी पोषक तत्व की कमी हो रही है , या खून की कमी हो रही है या कोई बीमारी आपके अंदर उपज रहा है,  तो उन सारी चीजों को नाखून अपने हिसाब से आपको संकेत देता है और समझाने की कोशिश करता है कि आप किसी न किसी बीमारी के उपलक्ष जा रहे हो।

 

ऐसा बहुत लोगों के साथ हुआ है कि कभी-कभी उनके नाखून टूट गए हैं कभी उनके नाखून पर चोट लग गए हैं और इसकी वजह से उनके नाखून के अंदर बहुत सारे फंगस की एंट्री हो गई है। और इस वजह से वह बहुत ज्यादा बीमार पड़ने लग गए हैं क्योंकि उनके अंदर बहुत सारे बैक्टीरिया का प्रवेश हो चुका है।

 

अगर आपके नाखून भी बेजान से दिख रहे हैं , या बीच से टूटे हुए दिख रहे हैं , या नाखून का रंग जो है वह बहुत ही बेरंग सा दिख रहा है । तो आप सावधान हो जाइए और अपने नाखून के प्रति सतर्कता बरतनी शुरू कर दीजिए, क्योंकि आपके अंदर किसी न किसी डरावनी फंगस की एंट्री हो चुकी है । और इससे जुड़े हर एक मुख्य तथ्य के बारे में डॉक्टरों से सलाह लीजिए और उपचार को शुरू कीजिए।

 

तो आज हम इस आर्टिकल में यह बात करेंगे कि आखिरकार क्या वह घरेलू उपाय हैं जो कि आपके नाखून को संकट से निकालने में मदद करेगी और फंगस की मार से बचाएगी आइए जानते हैं।

 

 

अजवाइन है बहुत गुणकारी।

 

आपको बता दें तो अजवाइन का तेल आप अपने नाखून को फिर से जीवित करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको क्या करना है‌ कि,  आपको एक चम्मच अजवाइन का तेल उसमें एक चम्मच नारियल का तेल या जैतून का तेल मिलाकर उसका मिश्रण बनाना है । और उस मिश्रण को अपने नाखून के ऊपर लगाना है और जब यह आप लगातार करते रहेंगे तो आप अपने नाखून की रंगत में फर्क दिखेंगे और आपका नाखून जो है वह फिर से स्वस्थ हो जाएगा।

 

सिरका है नाखूनों के लिए बेहद फायदेमंद।

अगर आप भी अपने नाखूनों से हो गए हैं परेशान तो सिरका है आपके लिए एक गुणकारी तत्व , जो आपके इस नाखूनों की परेशानी को आप के जीवन से हमेशा – हमेशा के लिए दूर कर देगा आपको बता दें कि सिरका में एंटीमाइक्रोबॉयल तत्व होते हैं जिसकी वजह से यह आपके नाखूनों से फंगस की पूरी तरीके से सफाया कर देगा।

 

बेकिंग सोडा करेगा आपके लिए बेहतरीन काम।

आपके नाखूनों के अंदर ढेर सारी गंदगी जमा हो गई है और वह गंदगी निकलने का नाम नहीं ले रही है , तो उसके लिए आपको बेकिंग सोडा का उपयोग करना चाहिए क्योंकि बेकिंग सोडा में एक्सफोलिएटिंग तत्व होते हैं जो कि आपके फंगस को और आपके नाखून के अंदर की गंदगी को दूर निकाल फेकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button