स्किन फटने का क्या कारण हो सकता है ?क्या करें घरेलू उपाय?
जैसे ही शब्द का मौसम आता है तो हमारे त्वचा में बहुत सारी परेशानियां होने लगती है जैसे कि त्वचा का सुखना, त्वचा का बेजान होना और त्वचा फटने भी लगता है।
और किसी भी इंसान को या किसी भी लड़की को अपने फटे हुए त्वचा बिल्कुल भी पसंद नहीं होते हैं क्योंकि वह बेजान से दिखते हैं जो कि बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं।
अगर आप उस फटे हुए पैर और हाथों पर अगर लोशन और क्रीम भी लगाते हैं तो उससे भी वह फटना बंद नहीं होता है जिससे कि आप और ज्यादा परेशान हो जाते हैं , और बहुत सारे घरेलू नुस्खे आजमा ते हैं कि किसी भी तरीके से आपके हाथों का फटना और पैरों का फटना कम हो जाए लेकिन लाख मना तो के बाद भी वह चीजें बंद नहीं होती है।
आपको बता दें तो हाथों का फटना और पैरों का फटना आपके साबुन और डिटर्जेंट के इस्तेमाल पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरीके का डिटर्जन इन और साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप अच्छे ब्रांड का यूज कर रहे हैं तो आपको यह नुकसान कम देता है लेकिन अगर आप किसी नार्मल ब्रांड का यूज कर रहे हैं तो यह आप को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे कि आपकी त्वचा जो है वह सुखी हो सकती है।
तो आइए जानते हैं कि आखिरकार किस तरीके से आप अपने फटे हुए पे और कटे हुए हाथ को स्वस्थ कर सकते हैं और उनको खिला-खिला बना सकते हैं तो आपको बता दें आप बहुत सारे घरेलू उपाय और घरेलू इनग्रेडिएंट के मदद से आप अपने चेहरे को और त्वचा को स्वस्थ बना सकते हैं सर्दी के मौसम में।
नारियल का तेल।
आपको बता दें तो नारियल का तेल ऐसा प्राकृतिक का देन है जो आपके बहुत सारे कामों में मदद कर सकता है और साथ में आपको सुंदरता को बरकरार रखने में भी यह बहुत ही ज्यादा कारागार साबित हो सकता है।
शहद का इस्तेमाल।
अगर आपकी त्वचा भी बेजान और सूखी हुई हो रही है तो आप सेहत का इस्तेमाल करें शहद में हाइड्रेशन लेवल जो होता है वह अत्यधिक होता है जिसकी वजह से आप इसका इस्तेमाल करके अपने चेहरे को बेजान से खिला-खिला बना सकते हैं।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल।
हम सब जानते हैं कि एलोवेरा जेल एक औषधि रूप मैं बहुत ही गुणकारी इनग्रेडिएंट है हमारे स्वस्थ त्वचा के लिए अगर आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो इसके मुनाफे आपकी त्वचा के लिए बहुत सारे हैं या आपके चेहरे को बहुत ही निखरता हुआ बनाता है जिससे कि आपका चेहरा बहुत ही ज्यादा खिला-खिला और स्वस्थ दिखेगा। इसलिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल आप खाली भी कर सकते हैं या किसी चीज में मिलाकर उसका फेस पैक बनाकर भी लगा सकते हैं जो आपके चेहरे को बेजान से बेजोड़ बनाने में बहुत ही ज्यादा मदद करेगा।