Audi Q5 की धाकड़ कार होने जा रही लॉन्च,एडवांस फीचर्स और धाकड़ लुक जीत रहा लोगों का दिल

Audi Q5 की धाकड़ कार होने जा रही लॉन्च,एडवांस फीचर्स और धाकड़ लुक जीत रहा लोगों का दिल। आप की जानकारी के लिए बता दे की अब ये जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता,ऑडी ने आज फेस्टिव सीजन के लिए ऑडी Q5 का लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है।अब ये टेक्नोलॉजी वैरिएंट में प्राप्त लिमिटेड एडिशन ऑडी Q5 को खास माइथोज ब्लैक कलर में पेश किया गया है। जिसके इंटीरियर में ओकापी ब्राउन का स्टाइलिश रंग है।ऑडी Q5 लिमिटेड एडिशन की कीमत 69,72,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

जिसके इंटीरियर में ओकापी ब्राउन कलर दिया गया है। अब इसे लॉन्च होने पर ऑडी इंडिया के हेड, बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि, “ऑडी Q5 हमारे सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी में एक रही है। अब उसका लिमिटेड एडिशन टेक्नोलॉजी वैरिएंट हमने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है। नया मॉडल आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

Audi Q5 ke engine
ऑडी Q5 का लिमिटेड एडिशन में 2.0 लीटर 4S टीएफएसआई इंजन लगा है। जो कि 265 एचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क देता है। अब ये कार महज 6.3 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति प्राप्त कर लेती है। जिसकी टॉप स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।अब ये कार में डैम्पिंग कंट्रोल के साथ एडैप्टिव सस्पेंशन लगा है। ऑडी ड्राइव सेलेक्ट के द्वारा ड्राइवर 6 मोड्स – कम्फर्ट, डायनैमिक, इंडिविजुअल, ऑटो, एफिशिएंसी और ऑफ-रोड में से चुनाव कर सकते हैं। जिसके क्वाट्रो फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम कठिन रास्तों पर शानदार ग्रिप ऑफर करता है।
Audi Q5 ke fichars
अब ये ऑडी Q5 का लिमिटेड एडिशन में इनट्यूटिव टच-आधारित सिस्टम के साथ 25.65cm मल्टीमीडिया कलर डिस्प्ले दिया है। इसमें 19 स्पीकर्स दिए हैं। जिसमे आपको हाई क्वालिटी ऑडियो का अनुभव ऑफर करते हैं। जिसके सिवाय अब उसमे 31.24cm डिस्प्ले फुल एचडी क्वालिटी और डिस्प्ले को कस्टमाइज करने का ऑप्शन देता है।

आप की जानकरी के लिए बता दे की अब ये एक क्लिक पर एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करने के साथ-साथ लगभग सभी कंट्रोल्स को सपोर्ट करता है। जिसके डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह SUV वाकई इम्प्रेस करती है। अब ये बेहद आराम दायक भी है। जो कि लम्बी दूरी के लिए एक आदर्श कार है। देखना होगा लिमिटेड एडिशन में यह अब ग्राहकों को कितना पसंद आने वाली है।
यह भी पढ़े
Maruti Suzuki Fronx: टाटा के छक्के छुड़ाने आ रही मारुती की नई कार जाने इसके जबरदस्त फीचर
Audi Q5 की धाकड़ कार होने जा रही लॉन्च,एडवांस फीचर्स और धाकड़ लुक जीत रहा लोगों का दिल