कुछ ऐसे beauty tips होते हैं जिन्हें आप बहुत ही आसानी के साथ उपयोग में ला सकते हैं.हर लड़की का सपना होता है कि उसका चेहरा ग्लो करें और नेचुरल खूबसूरती दिखे. इसके लिए हर तरह के नुक्से अपनाए जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आप कुछ घरेलू नुक्से अपना कर भी अपने चेहरे चमका सकते हैं. कुछ ऐसे कारगर घरेलू उपाय होते हैं जिसको करके आप अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो ला सकते हैं. घरेलूूूूूूू नुक्से अपनाकर चेहरा खूबसूरत हो जायेगा.
नेचुरल खूबसूरती पाने के beauty tips-

1. गुलाब जल
चेहरे पर हर रोज दो से तीन बार गुलाब जल लगाएं.इसे आप सीधे चेहरे पर कॉटन की मदद से लगाएं या फिर किसी फेस पैक में मिलाकर। हर तरह से फायदा पहुंचाएगा. बेहतर तरीका होगा इसके किसी स्प्रे बॉटल में भरकर चेहरे पर स्प्रे करना. गुलाब जल काफी सस्ता में मिल जाता है.
इसका उपयोग चेहरे पर करने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और चेहरा ग्लो करेगा. गुलाब जल चेहरे को ठंडक देता है और साथ ही साथ चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देता है.
2. चुकंदर का जूस
सप्ताह में तीन दिन चुकंदर का जूस पीकर भी कुछ ही दिनों के भीतर चेहरे पर गुलाबी रंगत पाई जा सकती है.चुकंदर का जूस शरीर में खून की मात्रा बढ़ाता है. जिसका असर बॉडी के साथ आपके चेहरे पर भी नजर आता है.इसे सुबह या दिन में कभी भी पिया जा सकता है.
3. चुकंदर पाउडर

चुकंदर के पाउडर में दही या गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं और सप्ताह में दो बार इसे चेहरे पर लगाएं, फर्क आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा.
beauty tips:चुकंदर पाउडर बनाने का तरीका
चुकंदर को कद्दूकस कर लें.अब इसे धूप में अच्छी तरह सुखा लें जिससे ये एकदम कड़क हो जाएं.दो-तीन दिन पूरी तरह सुखाने के बाद इन्हें मिक्सी में अच्छी तरह पीस लें. चुकंदर का पाउडर है तैयार इस्तेमाल के लिए. चुकंदर पाउडर का इस्तेमाल करना खर्चे वाला भी नहीं है. और सबसे बड़ी बात है कि यह नुक्सा आसानी से अपना सकते है.
इस नुख्से का आपके चेहरे पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि केमिकल युक्त पाउडर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मुंहासे आने लगते हैं और चेहरे खराब हो जाएगा है. घरेलू नुक्सा बनाने से आपके चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
4. गुलाब की पंखुड़ियां

गुलाब की पंखुड़ियों को बरसों से गुलाबी रंगत पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है.तो इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को दो से तीन मिनट के लिए कच्चे दूध में भिगो दें.उसके बाद इसे हाथों से मसलते हुए चेहरे पर लगाएं. अच्छी तरह लगाने के बाद 5-10 मिनट लगा रहने दें फिर स्क्रबिंग करते हुए निकाल लें. उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें. चेहरे को पानी से धोने के बाद उसे सूती के कपड़े से पोंछे. सूती का कपड़ा चेहरे के लिए हानिकारक नहीं होता है. यह घरेलू नुक्सा काफी आसान और सुरक्षित है.
चेहरे को गुलाबी रंगत तो मिलेगी ही साथ ही स्किन बेबी सॉफ्ट हो जाएगी. यह नुकसान के चेहरे को बिल्कुल ही नुकसान नहीं पहुंचाएगा और सबसे बड़ी बात है कि आप इस नुख्से को बहुत ही आसानी से अपना सकते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों को चेहरे पर मसलने से आपका चेहरा तो ग्लो करेगा ही और साथ ही साथ आपको इसमें अधिक झंझट भी नहीं करना होगा.
घरेलू नुक्से अपनाने से चेहरे काफी सुरक्षित रहते हैं और चेहरे पर कील मुंहासे नहीं होता है. केमिकल युक्त क्रीम पाउडर लगाने से चेहरा खराब होने का डर अक्सर बना रहता है. आप गुलाब जल या चुकंदर का रस अपने चेहरे पर लगाएंगे तो इससे आपका खूबसूरती beauty tips काफी ज्यादा बढ़ेगी. सबसे बड़ी बात यह है कि इन नुस्खों को अपनाने में आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.