Betul News:आशीष कोडले को क्षत्रिय पवार समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनित किये देखे पुरी ख़बर
Betul News:आशीष कोडले को क्षत्रिय पवार समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनित किये देखे पुरी ख़बर

यह भी पढ़े–सोयाबीन बुवाई विधि: आज हम आपको बताएंगे कितनी दूरी पर बुवाई करने पर फसल की पैदावार दुगनी होगी
Betul News:आशीष कोडले को क्षत्रिय पवार पवार युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनित किये देखे पुरी ख़बर बैतूल। क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल बुधवार पवार मंगल भवन कालापाठा में क्षत्रिय पवार समाज संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल पवार ने कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षत्रिय पवार समाज युवा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष आशीष कोडले को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन की कार्यकारिणी की बैठक में उपाध्यक्ष
Betul News:आशीष कोडले को क्षत्रिय पवार समाज युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनित किये देखे पुरी ख़बर
मुन्नालाल कसारे, कोषाध्यक्ष एम एल डहारे, सचिव लक्ष्मीनारायण पवार, जनकलाल कड़वे, प्रदीप माटे, नामदेव पवार, जगन्नाथ पाठेकर, राजेश पवार, सोहन कसारे, अमित पवार, रमेश पवार, सुनील पवार व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता राजू एस. पवार की उपस्थिति में आशीष कोडले को युवा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जिलाध्यक्ष अनिल पवार जी ने बताया की आगामी बैठक में वरिष्ठ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की घोषणा की जावेगी ।