BMW iX1 मार्केट में आ रही नयी इलेक्ट्रिक धांसू कार,तगड़े फीचर्स और कड़क माइलेज के साथ देखे कीमत

BMW iX1 मार्केट में आ रही नयी इलेक्ट्रिक धांसू कार,तगड़े फीचर्स और कड़क माइलेज के साथ देखे कीमत। आप की जानकारी के लिए बता दे की अब ये बीएमडब्लू इंडिया BMW India अगले मंथ यानी अक्टूबर 2023 में अपनी एक न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी BMW iX1 को हमारे मार्केट में पेश कर सकती है। उसके साथ ही ये एसयूवी में आपको 475 किमी की रेंज भी देखने को मिल सकती है। अब ये माना जा रहा है कि अब ये कार का लुक भी बहुत ही शानदार होने वाला है। जो की हमारे भारत देश के लोगो को लुभाने में भी सफल होगा। इतना ही नहीं अब ये इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको जोरदार फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी पैक भी दिया जायेगा।

BMW iX1 Design
आपको बता दें कि अब ये न्यू iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी थर्ड जेनरेशन के आईसीई मॉडल X1 पर बेस्ड होने वाली है।आप की जानकारी के मुताबित अब ये न्यू इलेक्ट्रिक कार iX1 के एक्सटीरियर में कुछ चेंज भी देखने को मिल सकते हैं। बाकी का लुक X1 के समान ही होने वाला है। जिसमे न्यू फॉक्स ग्रिल, क्लोज्ड नोज ग्रिल, में न्यू एलईडी हेडलाइट्स के साथ ही न्यू अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जाएगी।

BMW iX1 Powertrain
बीएमडब्लू अपनी आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी में FWD सेटअप भी उपलब्ध किया जा रहा है। जिसके सिवाय अब ये कंपनी एक 64.78 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक भी प्राप्त कराएगी। इसे एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी जोड़ा जाएगा। अब इस बैटरी की सहायता से ये कार एक बार फुल चार्ज में करीब 475 किमी की रेंज देने में भी सफल होगी। इसका मोटर 201 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करेगा। अब ये कंपनी के मुताबित ये कार महज 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में भी सफल होगी।
BMW iX1 मार्केट में आ रही नयी इलेक्ट्रिक धांसू कार,तगड़े फीचर्स और कड़क माइलेज के साथ देखे कीमत

BMW iX1 Features
अब ये कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, बीएमडब्ल्यू मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स, एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे बहुत से फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

BMW iX1 Price
आप की जानकरी के लिए बता दे की अब ये बीएमडब्लू ने फिलहाल अपनी ये न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंजो के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी। लेकिन अब मिडिया रिपोर्ट् कि मानें तो अब ये कंपनी इसे करीब 60 से 65 लाख रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम रेंज में हमारे मार्केट में ला सकती है। वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबित ये कार किआ ईवी 6 (Kia EV6) को सीधी ही मात देने में भी सफल होगा।
यह भी पढ़े
New Tata Harrier: महिंद्रा का बोरिया बिस्तर गोल करने आ रही मटकुल रामप्यारी टाटा हैरियर
Monalisa Hot मोनालिसा ने दिखाया अपनी जवानी का ऐसा जोश कि उसे देख लोग हुए पानी-पानी
BMW iX1 मार्केट में आ रही नयी इलेक्ट्रिक धांसू कार,तगड़े फीचर्स और कड़क माइलेज के साथ देखे कीमत