Credit Linked Subsidy Scheme Eligibility (CLSS Scheme) 2022

PMAY CLSS: How the credit-linked subsidy scheme works?
Credit Linked Subsidy Scheme”:- मित्रो आज की इस पोस्ट में हम आपको Pradhan Mantri Awas Yojana से जुडी Credit Linked Subsidy Scheme के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे | इस योजना के अंतर्गत जो Home Loan ली जाती है उस पर 2.5 लाख तक की Subsidy प्रोवाइड की जाती है |
आवास योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है, और जिनकी आय कमजोर है उन्हें CLSS Scheme का लाभ दिया जाएगा।
Awas Yojana 2022 के अंतर्गत शहरी विस्तार से लाभ लेने वाले लाभार्थीओ मे आर्थिक रूप से कमजोर class (Economically Weaker Section – EWS) और (Low Income class – LIG) और middle income class (Middle-income group – MIG) को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके साथ साथ इसका लाभ लाभार्थी के आय के आधार पर दिया जाएगा | जिसमे EWS, LIG, MIG-I, MIG-II जैसे वर्ग यहाँ पर स्थापित किए गए है। आइये जानते है इसके कुछ पहलुओं के बारे में जैसे की,
Credit Linked Subsidy Scheme Validity
CLSS Scheme Details
Credit Linked Subsidy Scheme Eligibility (CLSS Eligibility)
CLSS Subsidy
CLSS Scheme SBI (CLSS SBI)
CLSS Scheme Loan Details
CLSS Scheme Online Apply
अगर आपको इसके बारे में विस्तार में जानकारी चाहिए तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरी पढ़ना होगा |
Credit Linked Subsidy Scheme Validity
CLSS का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section – EWS) और निम्न आय वर्ग (Low Income Group – LIG) के लिए सिर्फ 31 March 2022 तक ही है |
CLSS का लाभ मध्यम आय वर्ग (Middle-income group – MIG) के लिए 31 March 2022 तक है |
CLSS Scheme Details

Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत CLSS Scheme को लागु की गई है |
CLSS Scheme का लाभ जो भी लाभार्थी अपना घर पहली बार खरीदना चाहते हो उनको ही मिलेगा |
यह योजना खास करके आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS), निम्न-आय समूह (LIG) और मध्य आय समूह (MIG) के लिए है।
इस योजना के अंतर्गत घर पर जो होम लोन दी जाती है उस पर 2.5 लाख रुपये की Credit Subsidy प्रोवाइड की जाती है |
और यह 2.5 लाख रुपये 2.5 लाख रुपये की Credit Subsidy नहीं दिए जाते हैं, पर इसे उनके Home Loan राशि में समायोजित किया जाएगा।
इसके साथ साथ घर की खरीद / निर्माण / विस्तार / सुधार पर Subsidy प्रोवाइड की जाती है।
CLSS Scheme एक ब्याज Subsidy योजना के रूप में काम करती है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section – EWS) को ब्याज पर 6.5 % अनुदान।
निम्न आय वर्ग (Low Income Group – LIG) को ब्याज पर 6.5 % अनुदान और मध्यम आय वर्ग (Middle-income group – MIG) को ब्याज पर 4 % और 3 % अनुदान |
Credit Linked Subsidy Scheme Eligibility (CLSS Eligibility)
इस योजना के अंतर्गत भारत के किसी भी हिस्से में लाभार्थी परिवार के पास अपने नाम से या उसके परिवार के किसी भी सदस्य के नाम पर कोई भी मकान नहीं होने चाहिए |
इस योजना का लाभ लाभार्थी की वार्षिक इनकम पर आधारित है और इस वार्षिक इनकम के हिसाब से अलग अलग चार वर्ग बनाए गए है। जो नीचे दिए है,
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section – EWS)
निम्न आय वर्ग (Low Income Group – LIG)
मध्यम आय वर्ग 1 (Middle-income group – MIG 1)
मध्यम आय वर्ग 2 (Middle-income group – MIG 2)
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section – EWS) (आय – 3 लाख तक)
EWS के अंतर्गत जो भी परिवार की वार्षिक इनकम 3 लाख या उससे कम हो उनका समावेश किया गया है |
इस वर्ग के लाभार्थी को घर का स्वामित्व या तो घर की महिला सदस्य के एकमात्र नाम पर या पत्नी के साथ संयुक्त स्वामित्व होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत घर का तल क्षेत्र 30 वर्ग मीटर तक होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा 2.20 लाख रुपये की Subsidy दी जाती है |
जिस पर लोन की गणना की जाएगी उस लोन की ज्यादा से ज्यादा समय 15 वर्ष है |
इस वर्ग के लाभार्थी को अग्रिम Subsidy 6.5 % प्राप्त होगी।
निम्न आय वर्ग (Low Income Group – LIG) (आय – 6 लाख तक)
जिन परिवारों की वार्षिक आय 300001 से 600000 है उनका LIG के अंतर्गत समावेश किया गया है |
इस वर्ग के लाभार्थी को घर का स्वामित्व या तो घर की महिला सदस्य के एकमात्र नाम पर या पत्नी के साथ संयुक्त स्वामित्व होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत घर का तल क्षेत्र 60 वर्ग मीटर तक होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत लगभग ज्यादा से ज्यादा 2.20 लाख रुपये की Subsidy पात्र है।
जिस पर Subsidy की गणना की जाएगी उस पर लोन की ज्यादा से ज्यादा समय 15 साल है |
इस वर्ग के लाभार्थी को अग्रिम Subsidy 6.5 % प्राप्त होगी।
मध्यम आय वर्ग 1 (Middle-income group – MIG 1) (आय – 12 लाख तक)
जिन परिवारों की वार्षिक आय 600001 से 1200000 है उनका MIG 1 के तहत समावेश किया गया है |
इस योजना के अंतर्गत घर का तल क्षेत्र 200 वर्ग मीटर तक होना चाहिए।
इस योजना के अंतर्गत लगभग ज्यादा से ज्यादा 2.30 लाख रुपये की Subsidy पात्र है।
जिस पर Subsidy की गणना की जाएगी उस पर लोन की ज्यादा से ज्यादा समय 20 साल है |
इस वर्ग के लाभार्थी को अग्रिम Subsidy 3 % प्राप्त होगी।
CLSS Subsidy
ब्याज सब्सिडी (%)
EWS और LIG MIG 1 ** MIG 2 **
6.5% 4.00% 3.00%
CLSS Scheme SBI (CLSS SBI)
CLSS Scheme SBI के तहत की जानकारी व आवेदन के लिए यहा CLICK करे।
CLSS Scheme Online Apply
अगर आपको इस योजना में Apply करना है तो इसके लिए आपको PM Awas Yojana के अंतर्गत Apply करना होगा |
इसके बाद आपको Awas Yojana के अंतर्गत Home Loan के लिए अप्लाई करना है तो आपको बैंक में अप्लाई करना होगा |
इसके अलावा अगर आपको CLSS में Apply करना है तो इसके लिए आप जिस वर्ग में आते है उसके Documents दिखाकर अप्लाई करना होगा |
इसी तरह आपके आवेदन के बाद आपकी मंजूर हुई लोन राशि में से CLSS के अंतगर्त ब्याज Subsidy की रकम जमा की जाएगी।
दोस्तों हमने आपको यहाँ पर Credit Linked Subsidy Scheme के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयत्न किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए | और अगर आपको इसके बारे में और भी ज्यादा जानकारी चाहिए या आपको कोई समस्या है तो इसके लिए आप हमारा Comment के माध्यम से संपर्क कर सकता है |