Creta पर कयामत बनकर टूटेगा ये न्यू Nexon कार,स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेंगा दमदार इंजन

Creta पर कयामत बनकर टूटेगा ये न्यू Nexon कार,स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेंगा दमदार इंजन। आप की जानकरी के लिए बता दे की अब ये टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट की लंबे टाइम से टेस्टिंग करती नजर आ रही है। जिसे हाल ही में देखा गया है। अब ये कंपनी इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री और अधिक बढ़ाने के लिए इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही बड़े अपडेट्स देने वाली है।

अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बहुत ही जल्दी पेश भी किया जा रहा है। अब आपको बता दे की ये न्यू पेट्रोल इंजन के साथ इन डिज़ाइन अपडेट के बाद ही उसकी बिक्री और बढ़ने की उम्मीद भी बताई जा रही है।
Tata Nexon SUV ke new look se legi enteri
अब ये टाटा नेक्सॉन को सब 4 मीटर एसयूवी में पहली बार 2017 में पेश की जाएगी। अब इसे 2020 में मिड-लाइफ अपडेट मिला था और अब यह टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो के साथ सब-4 मीटर एसयूवी क्रॉसओवर सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली ये कार बन चुकी है। अब ये टाटा नेक्सॉन सबकी पहली पसंद बनी हुई है।
Creta पर कयामत बनकर टूटेगा ये न्यू Nexon कार,स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेंगा दमदार इंजन

Tata Nexon SUV ke look
टाटा नेक्सॉन के लुक की बात करे तो Tata Nexon में अब फ्रेश लुक के फ्रंट लुक को बहुत ही हद तक हैरियर ईवी से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। जिसे 2023 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। अब उसके फ्रंट बम्पर पर एक रिपोजिशन हेडलैंप क्लस्टर, अपडेटेड सेंट्रल एयर इनटेक और उसमे ऊपर कनेक्टेड एलईडी लाइट बार के साथ एक अपडेटेड ग्रिल दिया गया है। उसके साथ ही इसमें न्यू अलॉय व्हील जैसी खूबियां देखने को मिलेंगी।

Tata Nexon SUV ke new fichars
Tata Nexon SUV ke fichars
Tata Nexon SUV में अगर फीचर्स की बात की जाये तो ये कार में ADAS सुइट में हाई बीम असिस्ट, लेन चेंज अलर्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, डोर ओपन अलर्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट, रियर कोलिजन वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, 360 डिग्री कैमरा और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एक से बढ़कर एक लल्लनटॉप फीचर्स को शामिल भी किया जा रहा है।

Tata Nexon SUV ke engine
Tata Nexon SUV के इंजन की बात की जाये तो अब उसमे पॉवरफुल इंजन देखने को मिलेंगा। अब ये टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के इंजन लाइनअप में बहुत से चेंज भी देखने को मिल सकते हैं। जिसका न्यू 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 123 HP पावर और 225 NM टॉर्क जेनरेट करेगा। जो कि पेट्रोल इंजन के 118 HP और 170 NM टॉर्क से थोड़ा अधिक है। अब मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन का भी विकल्प मिलेगा। जिसमे मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्पों के सिवाय पेट्रोल इंजन के साथ एक नया DCT गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Tata Nexon SUV ki price
Tata Nexon SUV की रेंज तो ये बेहतरीन एसयूवी में बहुत ही न्यू फीचर्स में भी शामिल होने के कारण उसकी रेंज में भी बढ़ोतरी होने की संभावना बताई जा रही है। फिलहाल उसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.68 लाख रुपये से 14.60 लाख रुपये के बीच होगी। अब हमारे मार्केट में Tata Nexon SUV का मुकाबला किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होगा। जिनकी मार्केट में बहुत ही ज्यादा डिमांड भी बताई जा रही है।
यह भी पढ़े
Hyundai Exter tata punch का बोरिया बिस्तर लपेटने आ रही है ह्युंदई की न्यू कार,लुक देखकर हो जाओगे दंग
Creta पर कयामत बनकर टूटेगा ये न्यू Nexon कार,स्मार्ट फीचर्स के साथ मिलेंगा दमदार इंजन