Duke की उल्टी गिनती शुरू करने आ रही Pulsar की मॉडर्न लुक वाली N150,दमदार इंजन और सनान फीचर्स से होगा मार्केट में बोलबाला
Dukeकी उल्टी गिनती शुरू करने आ रही Pulsar की मॉडर्न लुक वाली N150,दमदार इंजन और सनान फीचर्स से होगा मार्केट में बोलबाला। आप को बता दे की अब बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज मोटरसाइकल हमारे देश-दुनिया में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर बन चुकी है। अब कंपनी ने इस लाइनअप की 150 सीसी मोटरसाइकल में एक और नए प्रोडक्ट की एंट्री कर दी है। जो कि पल्सर एन150 है। इससे पहले बजाज की पल्सर 150 और पल्सर पी150 जैसी बाइक पहले से ही मार्केट में भी उपस्थित हो चुकी है।
Duke की उल्टी गिनती शुरू करने आ रही Pulsar की मॉडर्न लुक वाली N150,दमदार इंजन और सनान फीचर्स से होगा मार्केट में बोलबाला
Table of Contents
Bajaj Pulsar N150 ke fichars
अब ये बाइक के चार्मिंग लुक की बात करे तो ये बाइक बहुत ही हद तक N160 जैसे दिखती और इस बाइक के क्वालिटी फीचर्स की बात की जाये तो। अब उसमे फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाला हेडलैंप लगा है। जिसके सेंटर में एलई़डी प्रोजेक्टर और उसके दोनों साइड LED DRL लगे हैं। जिसमे शिशेल्ड फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट सेटअप दिया गया है। इसमें एलसीडी सेटअप के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है। जिसमें एनालोग टेकोमीटर, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और ओडोमीटर देख सकते हैं। नई पल्सर N150 में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं
Duke की उल्टी गिनती शुरू करने आ रही Pulsar की मॉडर्न लुक वाली N150,दमदार इंजन और सनान फीचर्स से होगा मार्केट में बोलबाला
Duke की उल्टी गिनती शुरू करने आ रही Pulsar की मॉडर्न लुक वाली N150,दमदार इंजन और सनान फीचर्स से होगा मार्केट में बोलबाला
Bajaj Pulsar N150 ke engine
अब ये बाइक में आपको दमदार इंजन देखने को मिलता है। अब ये बाइक में 149.6cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है। जो कि 8,500rpm पर 14.5 BHP की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 13.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। पल्सर एन150 में सिंगल चैनल ABS और साइड स्टैंड कट-ऑफ सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। बाद बाकी इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। जिसके फ्रंट में 260 mm का डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Duke की उल्टी गिनती शुरू करने आ रही Pulsar की मॉडर्न लुक वाली N150,दमदार इंजन और सनान फीचर्स से होगा मार्केट में बोलबाला
Bajaj Pulsar N150 ki price
Bajaj Pulsar N150 की रेंज की बात की जाये तो 1,17,134 रुपये की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस के साथ ही पेश की जा रही है।अब ये बजाज की यह नई मोटरसाइकल रेसिंग रेड, इबोनी ब्लैक और मैटेलिक पर्ल वाइट रंगो के ऑप्शन में है। पल्सर एन150 का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160वी, हीरो एक्सट्रीम 160आर 4वी और सुजुकी जिक्सर समेत अन्य पॉपुलर मोटरसाइकल से है।