Electricity Rates: जनता को लगा बड़ा झटका,1अक्टूबर से बढ़ेंगे बिजली के रेट, प्रति यूनिट इतने फीसदी होगी महगी,जानें पूरी खबर

Electricity Rates: जनता को लगा बड़ा झटका,1अक्टूबर से बढ़ेंगे बिजली के रेट, प्रति यूनिट इतने फीसदी होगी महगी,जानें पूरी खबर आपको बता दे की मौजूदा वक्त में अधिकतर ऐसे लोग हैं जो कि बिजली के सस्ता होने का इंतजार कर रहे है । परंतु अब आपको बहुत बड़ा झटका लगने वाला है।आपको बता दे की ये राज्य सरकार बिजली की दरों में इजाफा कर दिया है। आपको बता दे की त्रिपुरा राज्य बिजली निगम लिमिटेड ने बिजली की दरों में काफी इजाफा कर दि है। इसके साथ ही बिजली की दरों में लगभग 5 से 7 फीसदी बढ़ दी है । एक अधिकारी ने इस बारे में लोगों को सूचना दी है।
सूत्रों के मुताबिक बता दे की बिजली की न्यू दरें 1 अक्टूबर 2023 से जारी की जाएगी । कभी फाइदा कमाने वाली सरकारी ईकाई रही TSECL को फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के वक्त कुल 280 करोड़ रुपये का घाटा हुआ हैइसके साथ ही इस चालू फाइनेंशियल ईयर के पहले तीन महीनों में इसे 80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।आपको बता दे की इससे पहले TSECL ने बिजली दरों में पहले 2014 में बदलाव किया था परंतु पूर्वोत्तर राज्य में लगभग 10 लाख बिजली कंज्यूमर्स हैं।
Electricity Rates: जनता को लगा बड़ा झटका,1अक्टूबर से बढ़ेंगे बिजली के रेट, प्रति यूनिट इतने फीसदी होगी महगी,जानें पूरी खबर

यह भी जाने :-PM Awas Yojana: अब आसानी से होगा घर का सपना पूरा,इस तरह कर सकेंगे आवेदन,जानें आवश्यक दस्तावेज
बिजली की बढ़ती महगाई का क्या है कारण
TSECL के प्रबंध के अनुसार देबाशीष सरकार ने PTI के मुताबिक कहा कि सभी चीजों पर विचार करने के बाद और त्रिपुरा राज्य बिजली नियामक आयोग के साथ में सलाह होने के बाद ही बिजली दरों में 5 से 7 फीसदी का बढ़ोतरी कर दी है ।
आपको बता दे की बिजली की प्राइस में इजाफा क्यों हुआ है। इसकी वजह गैस की प्राइस में इजाफा होना है। बीते कुछ सालों में लगभग 196 फीसदी की दर से इजाफा हुआ है।
Electricity Rates: जनता को लगा बड़ा झटका,1अक्टूबर से बढ़ेंगे बिजली के रेट, प्रति यूनिट इतने फीसदी होगी महगी,जानें पूरी खबर

बिजली के इजाफा के बारे मे सरकार ने दी जानकारी
इसके साथ ही सरकार ने इसको लेकर कहा कि पहले TSECL गैस आधारित बिजली प्रोडक्शन इकाइयों को चलाने के लिएहर महीने गैस के रेट पर 15 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है।परंतु अब ये बढ़कर 35 करोड़ से 40 करोड़ रुपये मासिक हो गया है। जिसके कारण बिजली के रेट में इजाफा होने के साथ कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

यह भी जाने
PM Awas Yojana: अब आसानी से होगा घर का सपना पूरा,इस तरह कर सकेंगे आवेदन,जानें आवश्यक दस्तावेज
SBI: ने दी खुशखबरी दे रहा कमाई का शानदार मौका निवेश करने पर मिल रहा इतना बेनीफिट जाने पूरी बात