इंतजार करने वालों का पैसा वसूल करने आ रही Ertiga CNG की धाकड़ कार,बवंडर लुक में मिलेंगा मजबूत इंजन,लक्ज़री फीचर्स बढ़ायेगी धड़कने

इंतजार करने वालों का पैसा वसूल करने आ रही Ertiga CNG की धाकड़ कार,बवंडर लुक में मिलेंगा मजबूत इंजन,लक्ज़री फीचर्स बढ़ायेगी धड़कने। आप की जानकरी के लिए बता दे की अब हमारे भारत देश में मारुति सुजुकी इंडिया की सबसे बड़ी कार कंपनी बताई जा रही है। जिसका मार्केट शेयर भी बाकी ऑटोमोबाइल कंपनियों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा है। इस इंडो-जापानी कंपनी ने लगभग हर सेगमेंट में अपनी अच्छी कारें पेश की हैं

अब उसमे अधिकतर सीएनजी ऑप्शन में भी है। जिसमे एमपीवी, यानी 7 सीटर मल्टी पर्पज वीइकल सेगमेंट की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा सबसे पॉपुलर कार है। आप अगर इस मंथ अपने लिए मारुति सुजुकी अर्टिगा का वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी मॉडल लोन लेकर खरीदना चाहते तो यहां हम आपको इस 7 सीटर सीएनजी कार की आसान फाइनैंस प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

कितना डाउन पेमेंट?
अब ये मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी (Maruti Ertiga VXI (O) CNG) की ऑन-रोड प्राइस 12,45,629 रुपये है। आम तौर पर किसी भी कार को फाइनैंस कराने के लिए कम से कम 10 पर्सेंट पैसे डाउन पेमेंट के रूप में देना होता है। ऐसे में आप अर्टिगा सीएनजी के इस मॉडल को 1.25 लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस करा सकते हैं।

ब्याज और ईएमआई
अब ये मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई ऑप्शनल सीएनजी पर आप अगर 5 वर्ष के लिए लोन कराते हैं। अब ये बैंक से 9 पर्सेंट पर ब्याज मिलता है।जो फिर से करीब 11.20 लाख रुपये के करीब लोन मिल जाएगा। उसके बाद आपको 5 वर्ष के लिए करीब 23,250 रुपये ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में पे करना होगा। आप को बता दे की अब ये अर्टिगा सीएनजी के कुल अमाउंट पर आपको करीब 2.75 लाख रुपये ब्याज के रूप में देना होगा। अब ये ध्यान देने वाली बात यह है कि आप भी अगर अर्टिगा सीएनजी लोन कराने की सोच रहे हैं। जो की सबसे पहले मारुति सुजुकी एरिना शोरूम पर जाकर पहले फाइनैंस डिटेल देख लें।

मारुति अर्टिगा सीएनजी की बंपर बिक्री
आपको बता दें कि मारुति सुजुकी अर्टिगा की हर मंथ अच्छी-खासी बिक्री होती है। जिसमे अधिकतर सीएनजी वेरिएंट्स होते हैं। सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज भी बहुत ही अच्छा बताया जा रहा है। जिसमे लोगों के बहुत से पैसे बच जाते हैं। और मारुति अर्टिगा का एक और जेडएक्सआई (ऑप्शनल) सीएनजी वेरिएंट भी है।
यह भी पढ़े