Ertiga को फुदकना भुला देगी Toyota Rumion की ये काली चिड़िया कम कीमत और शानदार फीचर्स से दुनिया में करेगी एक तरफा राज

Ertiga को फुदकना भुला देगी Toyota Rumion की ये काली चिड़िया कम कीमत और शानदार फीचर्स से दुनिया में करेगी एक तरफा राज। आप भी जानते ही हो कि अब ये बिग साइज एसयूवी निर्माता कंपनी टोयोटा इंडिया ने तो धमाल ही कर दिया है।अब ये कंपनी ने वर्षो से राज़ कर रहीं मारुति की खास एमपीपी मारुति आर्टिका को मात देने में जबरदस्त टोयोटा रुमियन एमपीवी में पेश कर दिया है। अब आप को बता दे कि जैसे ग्राहक अपने बनाने के लिए सिर्फ 11 हजार रुपए बुकिंग कर सकते हैं। अब बहुत वर्षो से Toyota Rumion का इंतजार था। आखिरकार कंपनी ने सस्ती एमपीवी उतार दी है।

Toyota की पैसा वसूल Rumion दिखाएगी मार्केट में अपना दम
आप को बता दे कि अब ये टोयोटा की एसयूवी को लेने वाले ग्राहकों को अच्छा मौका मिल रहा है। अब ये कंपनी ने जबरदस्त खासियत से लैस फुल पैसा वसूल टोयोटा रुमियन एमपीवी आर्टिका के ही प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है।

Toyota Rumion ki price
आप को बता दे कि अब ये Toyota कंपनी टोयोटा रुमियन एमपीवी (Toyota Rumion MPV) को लॉन्च करते ही ये कार की बुकिंग भी चालू कर दी है।अब ये ग्राहक मात्र 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट से बुक कर सकते हैं। आप को बता दे की टोयोटा रुमियन कंपनी एमपीवी (Toyota Rumion MPV) के CNG वाले वैरिएंट की रेंज 1.24 लाख रुपये से चालू कर दी है।

Toyota Rumion ke engine
आप की जानकरी के लिए बता दे की अब ये कंपनी ने टोयोटा रुमियन एमपीवी में K-सीरीज़ वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन जो कि 75.8 kw पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही जिसका दूसरा इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Toyota Rumion ke mailej
यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। अब ये टोयोटा रुमियन एमपीवी को लेकर कंपनी का दावा भी किया जा रहा कि अब ये कार 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है।

Toyota Rumion ke fichars
टोयोटा रुमियन एमपीवीमें डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे सुरक्षा फीचर्स दिए है।
Toyota Rumion ke Advanced Features
आप को बता दे कि अब ये कंपनी ने टोयोटा रुमियन एमपीवी को एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स से नवाजा भी कर दिया है। जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर्स भी दिए गए है।
यह भी पढ़े
Toyota Fortuner: की ये धाकड़ कार खरीदे बेहद सस्ते कीमत में जानें डिटेल्स