HAR GHAR TIRANGA: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पीएम मोदी ने दिया आदेश, आजादी के जश्न पर जरूर फहराएं तिरंगा, देखे पूरी खबर

Har ghar tiranga
पीएम मोदी ने की अपील,आजादी के जश्न से पहले जरूर फहराएं तिरंगा,जाने अपडेट आपको बता की हमारे देश का सबसे बढ़ा त्योहार Independence day है । 15 अगस्त 2023 को आजादी के 76 साल पूरे हो जायेगे । आपंकों बता दे की ‘आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न पर पीएम मोदी ने पिछले साल 22 जुलाई को हर घर तिरंगा की शुरुआत की थी । जानकारी के मुताबिक बता दे की इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ का आदेश दिया है । आपको बता दे की इस शानदार मौके pm modi वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड करने की अपील की है । आइए हम आपको इसके बारे मे विस्तार से जानकारी देते है ।
HAR GHAR TIRANGA: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पीएम मोदी ने दिया आदेश, आजादी के जश्न पर जरूर फहराएं तिरंगा, देखे पूरी खबर

pm modi ने 13 तथा 14 अगस्त को हर घर तिरंगा फ़ैरने की अपील की है
आपको बता दे की स्वतंत्रता दिवस पूरे देश मे पूरे उत्साह से मनाया जाता है ।देश मे आजादी के 76 साल पूरे हो जायेगे । आजादी के लिए देश के कई वीरों ने बलिदान दिया है । उन्होंने 15 अगस्त को अपने देश को आजाद कर था। हमारा पूरा देश अग्रेजो के चंगुल से छूट गया । इसलिए 15 अगस्त को पूरे देश मे बड़े सही उत्साह से यह त्योहार मनाया जाता है । आपको बता दे की pm modi ने 15 अगस्त 2023 के पहले 13 तथा 14 अगस्त को हर घर तिरंगा फ़ैरने की अपील की है ।इसके साथ ही तिरंगे झंडे के साथ अपनी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करने का आग्रह किया है ।
HAR GHAR TIRANGA: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पीएम मोदी ने दिया आदेश, आजादी के जश्न पर जरूर फहराएं तिरंगा, देखे पूरी खबर

कैसे करे अपनी फोटो वेबसाइट पर अपलोड
आपको सबसे पहले ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर जाना होगा,
इसके बाद https://hargartiranga.com लिंक पर क्लिक करना होगा है।
इसके बाद Upload Selfie with Flag पर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद पॉपअप ऑप्शन पर जाना होगा ।
वह अपना नाम फिल करना होगा ।
इसके बाद तिरंगा सेल्फी यहां अपलोड करना होगा ।
इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना होगा ।
जिसके बाद आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी।
HAR GHAR TIRANGA: हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पीएम मोदी ने दिया आदेश, आजादी के जश्न पर जरूर फहराएं तिरंगा, देखे पूरी खबर

यह भी पढे
Upcoming SUV: मार्केट मे दिन में तारे दिखाएगी होंडा की नई एसयूवी शानदार लुक मे मिलेंगे नए फीचर्स