Hero Karizma XMR मार्केट में आ रही सबकी कमर तोड़ने Karizma की धांसू बाइक,इतनी सी बुकिंग के साथ देखे इसके जोरदार फिचर्स

Hero Karizma XMR मार्केट में आ रही सबकी कमर तोड़ने Karizma की धांसू बाइक,इतनी सी बुकिंग के साथ देखे इसके जोरदार फिचर्स। आप भी जानते ही होंगे इस हीरो मोटोकॉर्प ने अभी कुछ टाइम पहले ही अपनी न्यू बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर को हमारे मार्केट में लाया जा रहा है। अब ये कंपनी की और से हाल ही में जारी किए गए बयान की माने तो अभी तक इसकी 13,688 बुकिंग हो गई है। अब ये कंपनी ने इस बाइक को डीलरशिप्स पर पहुँचाना भी चालू कर दिया है। ऐसे में अब उसकी डिलीवरी भी इसी मंथ से चालू कर दी जाएगी। जिसमे आपको बता दें कि कंपनी की ये बाइक 1,72,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम रेंज पर पेश भी किया जायेगा।

अब ये कंपनी ने उसकी बुकिंग की शुरुआत 29 अगस्त 2023 को की थी और इसे 30 सितंबर 2023 को बंद भी कर दिया गया था। जिसके बाद उसकी रेंज में 7,000 रुपये का इजाफा कर दिया गया। ऐसे में अब इसकी एक्सशोरूम रेंज 1,79,900 रुपये हो गई है। कंपनी बहुत ही जल्दी ही करिज्मा एक्सएमआर की बुकिंग फिर से चालू भी कर सकती है।

Hero Karizma XMR ke engine
हीरो करिज्मा एक्सएमआर कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली बाइक है। जिसमें लिक्विड-कूल्ड तकनीक पर आधारित 210 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है। इस इंजन की क्षमता 25.5 bhp की अधिकतम पावर और 20.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है।

उसके साथ ही शानदार परफॉरमेंस के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने अपनी बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। जो इसके राइडिंग अनुभव को एक अलग स्तर पर ले जाता है।
Hero Karizma XMR ke fichars
अब ये कंपनी की बाइक में सुरक्षा को शानदार बनाने के लिए 300 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। जिसमे आपको तीन कलर ऑप्शन्स- आइकॉनिक येलो, मैट फैंटम ब्लैक और टर्बो रेड देखने को मिलते हैं। अब ये न्यू करिज्मा एक्सएमआर में कंपनी ने सेगमेंट-फर्स्ट एडजस्टेबल विंडशील्ड, इंटेलिजेंट इल्यूमिनेशन हेडलैंप और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी लगाया है।
Hero HF Deluxe युवाओं के दिलों पर राज करने आ रही ये धांसू लाजवाब बाइक फीचर्स के साथ जानें डिटेल्स
Bajaj को Hero दे रही जबरदस्त मात तगड़े फीचर्स के साथ आई न्यू Xtreme 160R की बाइक
Hero Karizma XMR मार्केट में आ रही सबकी कमर तोड़ने Karizma की धांसू बाइक,इतनी सी बुकिंग के साथ देखे इसके जोरदार फिचर्स