Honda Activa नया अवतार में लॉन्च होने जा रही Activa की शानदार स्कूटर,इंजन के साथ मिलेंगे टॉप क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत

Honda Activa नया अवतार में लॉन्च होने जा रही Activa की शानदार स्कूटर,इंजन के साथ मिलेंगे टॉप क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत। अब हमारे भारत देश में जैसे ही त्योहार का सीजन नजदीक आ रहा है। वैसे ही वाहन निर्माता कंपनियां अपनी सेल को बढ़ाने की जुगाड़ में लग गई हैं। अब बहुत सी कंपनियां अपनी नए गाड़ियों को पेश कर रही हैं। जो बहुत सी अपनी मौजूदा गाड़ियों के अपडेटेड वर्जन को हमारे मार्केट में ला रही हैं। अब बात होंडा मोटर्स की करें तो कंपनी ने अपनी पॉपुलर स्कूटर होंडा एक्टिवा के लिमिटेड एडिशन को हमारे मार्केट में लाया गया है।

अब ये कंपनी ने Honda Activa Limited Edition को दो वेरिएंट क्रमशःडीएलएक्स और स्मार्ट में लॉन्च किया है। जिनकी एक्सशोरूम रेंज क्रमशः 80,734 रुपये और 82,734 रुपये रखी गई है। आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा का ये न्यू लिमिटेड एडिशन सीमित अवधि के लिए देशभर में सभी होंडा रेड विंग डीलरशिप पर मिलेगा। जिसकी बुकिंग भी चालू हो चुकी है। ऐसे में अगर आप चाहें तो इसे बुक करा सकते हैं।
Honda Activa नया अवतार में लॉन्च होने जा रही Activa की शानदार स्कूटर,इंजन के साथ मिलेंगे टॉप क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत

अब Honda Activa Limited Edition को डॉर्क कलर थीम और ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स के साथ-साथ बॉडी पैनल पर नई स्ट्रिप्स के साथ पेश किया गया है। अब ये कंपनी ने एक्टिवा 3डी एम्बलम को प्रीमियम ब्लैक क्रोम गार्निश लुक दिया है। वहीं इसके रियर ग्रैब रेल पर आपको बॉडी कलर डार्क फिनिश मिलता है। अब ये न्यू होंडा एक्टिवा लिमिटेड एडिशन दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स- मैट स्टील ब्लैक मेटालिक और पर्ल सायरन ब्लू में कंपनी ने उतारा है। जिसके DLX वेरिएंट में अलॉय व्हील और टॉप-स्पेक वेरिएंट में होंडा की स्मार्ट-की टेक्नोलॉजी का भी प्रयोग किया जा रहा है।

Honda Activa Limited Edition ke engine
आप को बता दे कि अब इस स्कूटर में आपको BSVI OBD2, PGM-FI इंजन मिलता है। जो कि एक 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 7.64bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 8.9Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। अब ये कंपनी अपनी इस स्कूटर पर 10 वर्ष का वारंटी पैकेज ऑफर कर रही है। जिसमें 3 वर्ष स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक वारंटी भी शामिल करेगी।
यह भी पढ़े
Creta का झंडा गाड़ने आ रही Honda की जबरदस्त कार,स्टेंडर्ड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ
Honda Activa नया अवतार में लॉन्च होने जा रही Activa की शानदार स्कूटर,इंजन के साथ मिलेंगे टॉप क्वालिटी फीचर्स, देखे कीमत