Honda की ये बाइक,मार्केट में मचाएंगी तहलका लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Splendor की कराएगी छुट्टी



अगर बात करें उसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की तो यह 78,500 रुपये की एक्सशोरूम रेंज पर हमारे मार्केट में मिल रही हूं।जिसका डिस्क ब्रेक वेरिएंट 82,500 रुपये की एक्सशोरूम रेंज पर प्राप्त किया जा रहा है। अब ये बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है। जिसमें पहला मैट क्रस्ट मेटैलिक, दूसरा एथलेटिक ब्लू मेटैलिक और तीसरा ब्लैक कलर शामिल है। अगर आप भी इस बाइक को लेना की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।

Honda Livo ke engine
अब ये Honda Livo बाइक में 109 सीसी का इंजन लगा हुआ है। जो की एक OBD2 कम्पलायंट इंजन है। अब उसके इंजन 8.67bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 9.30Nm का पीक टॉर्क बनाने में भी सफल होगी। अब ये बाइक में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट (ACG) तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमे बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स मिल जाता है। अब ये बाइक में प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का कंपनी ने उपयोग किया है। जिससे की इसका माइलेज भी बहुत ही बढ़ जाता है।

Honda Livo ke fichars
अब ये बाइक में आपको 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। वहीं बेहतर राइडिंग अनुभव के लिए इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और रियर में डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन लगाया गया है। जिसमे सुरक्षित राइडिंग के लिए कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम, इटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और डीसी हेडलैंप भी दिए गए हैं। जिसके लुक की बात करें तो कंपनी की ये बाइक के लुक में आपको कुछ खास चेंज देखने को नहीं मिलता। लेकिन फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर कंपनी ने अपडेटेड ग्राफिक्स जरूर लगाएं हैं।
यह भी पढ़े
Splendor को कड़ी टक्कर देने आ गई अब Honda की नई धांसू बाइक जबरदस्त मायलेज और फीचर्स के साथ देखे कीमत
Honda Shine इस दिवाली जल्द ले आए ये चमचमाती बाइक में किलर लुक के साथ मिलेगा दमदार इंजन देखे डिटेल्स
Honda की ये बाइक,मार्केट में मचाएंगी तहलका लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Splendor की कराएगी छुट्टी