Jawa का गुरुर तोड़ने आ रही Royal Enfield की न्यू Bullet बाइक,आकर्षक लुक से मार्केट की बढ़ायेगी धकधकी

Jawa का गुरुर तोड़ने आ रही Royal Enfield की न्यू Bullet बाइक,आकर्षक लुक से मार्केट की बढ़ायेगी धकधकी। आप तो जानते ही है की हमारे भारत देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार घरेलू मार्केट में अपनी मशहूर बाइक Bullet 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को भी पेश किया जा रहा है। आप को बता दे की अब इसके आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक में कंपनी ने बहुत से बड़े चेंज किए जा रहे है। जो कि इसे और भी शानदार बनाया जा रहा है। अब ये बाइक की शुरुआती रेंज 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

new Bullet ke engine
अब ये न्यू बुलेट में आपको पॉवरफुल इंजन दिया गया है। रिफ्रेश्ड Royal Enfield 350cc में लॉन्ग-स्ट्रोक इंजन 6,100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पावर है। जो 4,000 आरपीएम पर 27 एनएम पैदा करने में भी सफल होता है। अब ये बुलेट 350 को न्यू 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। जो की आपकी राइड को और भी अधिक मजेदार बनाया जा रहा है।
Jawa का गुरुर तोड़ने आ रही Royal Enfield की न्यू Bullet बाइक,आकर्षक लुक से मार्केट की बढ़ायेगी धकधकी

new Bullet ke fichars
अब ये बाइक में आपको बहुत से न्यू फीचर्स आपको देखने को मिलते है। अब ये कंपनी ने इस बाइक को पहले की ही और रेट्रो लुक दिया है। जिसमे एलसीडी स्क्रीन के साथ एक न्यू डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जो कि मौजूदा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के मुकाबले से भी अधिक डिटेल जानकारी भी उपलब्ध की जा रही है। अब ये न्यू बुलेट के स्विचगियर में भी चेंज किया जा रहा है। जिसमे एक USB पोर्ट भी मिलता है।

Bullet तीन न्यू वेरिएंट के साथ मार्केट में
अब ये न्यू Bullet को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में लॉच किया जा रहा है। जिसमें मिलिट्री रेड और ब्लैक, मरून और ब्लैक में स्टैंडर्ड मॉडल और बुलेट ब्लैक गोल्ड भी शामिल किया जा रहा हैं। अब ये कंपनी ने इन तीनों वेरिएंट्स में थोड़ी बहुत भिन्नता रखी है। जो कि बॉडी कलर और फीचर्स के तौर पर देखने को मिलते हैं। उसके साथ ही इनकी रेंज भी अलग-अलग बताई जा रही है।
यह भी पढ़े
Bollywood Villain Denny की धर्म पत्नी लगती है ईद का चाँद हॉटनेस और फिटनेस देख हो जायेगे हैरान
Brezza की लंका लगाने लॉन्च हुई न्यू XUV200 की धांसू कार,जबरदस्त फीचर्स के साथ मिलेगा दमदार इंजन
Jawa का गुरुर तोड़ने आ रही Royal Enfield की न्यू Bullet बाइक,आकर्षक लुक से मार्केट की बढ़ायेगी धकधकी