झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ होने जा रही लॉन्च Apache RTR 310 की धांसू बाइक,जाने किफायती कीमत

झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ होने जा रही लॉन्च Apache RTR 310 की धांसू बाइक,जाने किफायती कीमत।आप को बता दे की अब ये नया मॉडल Apache RR 310 का नेकेड वर्जन भी हो चूका है। अब ये वाकई एग्रेसिव डिजाइन में है। अब ये बाइक को तीन वेरिएंट में लाया जा रहा है। जिसकी एक्स-शो रूम रेंज 2,42,990 रुपये से चालू की जा रही है।अब ये बाइक में बाय-डायरेक्शनल, क्विक-शिप्टर और क्रूस कंट्रोल जैसे मोड दिए गए हैं। यह बेहद स्पोर्टी आयर दमदार इंजन के साथ आने वाली इस बाइक में आपको बहुत ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिलते है। अब ये बाइक का सीधा मुकबला KTM 390 Duke, BMW G 310 R और Triumph Speed 400 से होगा।

कीमत और वेरिएंट
TVS Apache RTR 310 को 3 वेरिएंट में लाया जा रहा है। जिसके Arsenal Black (w/o Quickshifter) वेरिएंट की रेंज 2,42,990 रुपये है। जबकि उसके Arsenal Black वेरिएंट की रेंज 2,57,990 रुपये है। जिसके सिवाय अब ये बाइक के Fury Yellow वेरिएंट की रेंज 2,63,990 रुपये है।

इंजन और पावर
बात करे उसके इंजन की करें तो अब ये नई Apache RTR 310 312cc का इंजन दिया है। जोकि 35.11bhp की पावर और 28.7Nm टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होता है। जिसमे आपको 6-स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। यह बाइक केवल 2.81 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा है।

मजेदार फीचर्स
आप को बता दे की अब ये बाइक में 5 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसके फ्रंट में LED डायनेमिक हेडलाइट दी गई है। अब ये बाइक में फ्लैट हैंडलबार और स्प्लिट टाइप का टेललैंप मिलता है। जिसके सिवाय अब ये बाइक में क्रूज कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे राइडिंग मोड के साथ-साथ ABS का सपोर्ट दिया गया है।
यह भी पढ़े
झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ होने जा रही लॉन्च Apache RTR 310 की धांसू बाइक,जाने किफायती कीमत