Automobile

झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी कहर Tiago EV की धांसू कार,तगड़ी बैटरी पॉवर के साथ जाने खासियत

झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी कहर Tiago EV की धांसू कार,तगड़ी बैटरी पॉवर के साथ जाने खासियत। आप को बता दे की अब ये दिवाली के मौके पर गिफ्ट देने के तौर पर किफायती इलेक्ट्रिक कार को हमारे मार्केट में लाया गया है। जो आम आदमी के बजट के अनुरूप बताया आज रहा है। एक्स-शोरूम में जिसकी शरुआती रेंज 8.69 लाख बताई जा रही है। जिसके टॉप मॉडल की रेंज 11.99 लाख तक जाती है। अब इस दिवाली से पहले ग्राहकों को इसकी डिलीवरी भी चालू कर दी गई है।

5f42d87a e0e1 4dbb 8d2d 38d57bc0178a
झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी कहर Tiago EV की धांसू कार,तगड़ी बैटरी पॉवर के साथ जाने खासियत

अभी तक आप नहीं जान सके कि हम टाटा मोटर्स की किस इलेक्ट्रिक कार की बात कर रहे हैं। अब ये कार टाटा टियागो ईवी कार जिसे रतन टाटा वाली टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में लॉन्च की जा रही है। अब ये ऐसी कार जिसे अब हर कोई ले सकता है। अब आये दिन गरीबों वाली इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं।

e68ada59 a0b2 4dbb afdc 60deae4d4d3f
झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी कहर Tiago EV की धांसू कार,तगड़ी बैटरी पॉवर के साथ जाने खासियत

TATA Tiago EV Price

Tata Motors ने हाल ही में Tiago EV  कार को हमारे मार्केट में लाया जा रहा है। अब ये कंपनी ने इस कार की शुरआती रेंज उसके मॉडल के हिसाब से तय की जा रही है। जिसमे बेस मॉडल की रेंज 8.69 Lakh तक तय की थी वही टॉप मॉडल की प्राइस 11.99 lakh रूपये है। अब ये कार की डिलेवरी दिवाली से पहले ही चालू कर दी गयी है। अब इस कंपनी ने उसकी रेंज में करीब 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। फिर भी यह आम आदमी के बजट में ही है। आप को बता दे की ये टाटा टियागो इलेक्ट्रिक चार वेरिएंट एक्सई, एक्सटी, एक्सज़ेड प्लस और एक्सजेड प्लस लक्स में आती है। यह एक 5-सीटर कार है जिसमें केवल पांच पैसेंजर ही बैठ सकते हैं।

maxresdefault 2023 11 08T121912.885
झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी कहर Tiago EV की धांसू कार,तगड़ी बैटरी पॉवर के साथ जाने खासियत

TATA Tiago EV Battery Power

टाटा के इस गाड़ी के बटेरी पावर की बात की जाये तो TATA Tiago EV में दो बैटरी पैक ऑप्शंस 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर दिए गए हैं। जिसमे लगी इलेक्ट्रिक मोटर इन बैटरी पैक्स के साथ क्रमशः 61पीएस प्रति 104एनएम और 75 पीएस प्रति 114 एनएम का आउटपुट देती है। अब ये इलेक्ट्रिक कार 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज देती है।  जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है।

TATA Tiago EV Advance Features

TATA Tiago EV  के बेहतरीन फीचर्स की यदि बात की जाये तो टाटा टियागो इलेक्ट्रिक हैचबैक कार एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस है। जिसके सिवाय उसमे क्रेज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेजेंरों की सुरक्षा के लिए दिए गए फीचर्स की बात करें तो अब उसमे ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एबीएस के साथ ईबीडी और रियरव्यू कैमरा फीचर दिए गए हैं। अब ये टाटा टियागो ईवी का सीधे तौर पर मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। लेकिन यह सिट्रोएन सी3 ईवी के मुकाबले एक अफोर्डेबल ऑप्शन जरूर साबित होगा।

यह भी पढ़े 
झमाझम फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी कहर Tiago EV की धांसू कार,तगड़ी बैटरी पॉवर के साथ जाने खासियत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button