KTM 250 Duke की धाकड़ बाइक,मात्र इतने हजार में उठाये इसका लाभ शानदार माइलेज के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स जानें पूरा प्लान

KTM 250 Duke की धाकड़ बाइक,मात्र इतने हजार में उठाये इसका लाभ शानदार माइलेज के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स जानें पूरा प्लान।आप की लिए आई बड़ी खुश खबरी की अब ये केटीएम ने अपनी नई मोटरसाइकिल ड्यूक 250 को 11 सितम्बर 2023 को पेश कर दिया है। अब ये कंपनी ने उसके फीचर्स को अपडेट किया है। जिसके लुक्स की अगर बात की जाए तो ये बाइक पहले से अधिक एग्रेसिव लगती है। लेकिन अब उसकी रेंज की बात करें तो ये आम आदमी के बजट में फिट नहीं बैठती और लोग इसे लेने की सोच भी नहीं पाते और बस मन मार कर रह जाते हैं।

लेकिन अगर समझदारी से सोचा जाए तो इसकी रेंज को देखकर घबराने की कोई जरुरत नहीं है। अब ये बाइक आप भी ले सकते हैं बशर्ते आपको इसके लिए प्रॉपर फाइनेंस प्लानिंग करनी होगी। अब ये फाइनेंस प्लान की सहायता से आप इस बेहतरीन बाइक के मालिक बन सकते हैं। जिसमे आपको बहुत लाभ भी होगा। आपको एक साथ ढेर सारा पैसा नहीं लगाना पड़ेगा और डाउन पेमेंट देकर आप इसे घर ला सकते हैं। उसके साथ ही अगर आपकी बाइक को कुछ होता है तो फाइनेंस बैंक उसकी ज़िम्मेदारी लेता है।

KTM Duke 250 Finance Plan
आपको बता दें कि KTM Duke 250 की रेंज 2,49,000 (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। 19120 का आरटीओ चार्ज और 12709 रुपए का इंश्योरेंस चार्ज जोड़ने के बाद इसका ऑन रोड प्राइस करीब 2,70,000 रुपए हो जाता है। अगर आप भी ये बाइक को अपना बनाना चाहते हैं। तो आप इसे मिनिमम डाउन पेमेंट यानि 10% पर घर ला सकते हैं। उसका मतलब ये है कि आपको इसे शोरूम से घर लाने के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर सिर्फ 27 हजार रुपए देने होंगे। उसके बाद आप मासिक किस्त में धीरे-धीरे इसकी पूरी रेंज चुका कर इसे हमेशा के लिए अपना बना सकते हैं।

KTM Duke 250 स्पेसिफिकेशन
KTM Duke 250 मोटरसाइकिल 249 सीसी के इंजन के साथ आती है। यह पावरफुल इंजन 31 पीएस की पावर और 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगी। यही कारण है कि ये अब बाइक तेज रफ्तार में हवा से बातें करती और युवाओं को ये बहुत ही अधिक आकर्षित भी करती है।
- इंजन – 249 सीसी, सिंगल सिलेंडर, 4 वाल्व, लिक्विड कूल्ड, एफआई
- अधिकतम पावर – 31 पीएस @ 9250 आरपीएम
- अधिकतम टॉर्क – 25 एनएम @ 7250 आरपीएम
- ईंधन प्रकार – पेट्रोल
- ट्रांसमिशन – मैनुअल
- आगे और पीछे ब्रेक – डिस्क
- पहियों का प्रकार – अलॉय व्हील्स
- सीट की ऊंचाई – 800 मिमी
- ग्राउंड क्लीयरेंस – 176 मिमी
- ईंधन क्षमता – 15 लीटर
KTM Duke 250 ke fichars
आप को बता दे की अब उसके फीचर्स की लिस्ट में ब्लूटूथ, नेवीगेशन के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। जिसके सिवाय केटीएम 250 ड्यूक 2024 में लॉन्च कंट्रोल, एडजस्टेबल सस्पेंशन, ट्रैक मोड, राइड मोड के साथ एमटीसी, कॉर्नरिंग एबीएस, क्विकशिफ्टर+, सुपरमोटो एबीएस और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स हैं।
-
- क्विकशिफ्टर+, राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच
- टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले
- वैकल्पिक 820 मिमी सीट के साथ 800 मिमी सीट ऊंचाई
- बड़ा एयरबॉक्स
- प्रेशर डाई-कास्ट एल्यूमीनियम सबफ्रेम के साथ बिल्कुल नया स्टील ट्रेलिस मुख्य फ्रेम
- राइट ऑफ-सेट रियर मोनो शॉक
- टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट
- दो रंग विकल्प – इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक व्हाइट
यह भी पढ़े
KTM का मार्केट हड़पने आ रही Apache की धांसू बाइक,ब्रांडेड फीचर्स,और कड़क इंजन के साथ लेगी एंट्री
Nokia के इस 5G स्मार्टफोन ने मार्केट में ढाया कहर कम कीमत और धांसू फीचर्स के साथ मचा रहा धूम
KTM 250 Duke की धाकड़ बाइक,मात्र इतने हजार में उठाये इसका लाभ शानदार माइलेज के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स जानें पूरा प्लान