KTM के मुँह पर कालिक पोतने किल्लर लुक में आयी BAJAJ की स्पोर्टी बाइक,ज्यादा माइलेज के साथ मिलेंगे दनादन फीचर्स


New Bajaj Pulsar N160 ke fichars
आप को बता दे की अब ये न्यू Bajaj Pulsar N160 के लग्जरी फीचर्स की बात की जाए तो अब उसमे आपको बहुत से लगजरी फीचर्स देखने को मिल जायेगे। जिसमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसूबी चार्जर, डिस्टेंस-टू-एंपटी मीटर जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल सकते है।

New Bajaj Pulsar N160 कलर्स ऑप्शन
न्यू Bajaj Pulsar N160 कलर्स ऑप्शन की बात करे तो अब उसमे आपको कलर वेरिएंट-देखने को मिलेंगे जिसमे ब्रुकलिन ब्लैक, रेसिंग रेड और कैरेबियन ब्लू कलर दिए गए हैं।

New Bajaj Pulsar N160 ke engine
न्यू Bajaj Pulsar N160 के दमदार इंजन की बात करे तो अब उसमे आपको बहुत ही शक्तिशाली इंजन भी देखने को मिल सकते है। अब बात करे बजाज पल्सर N160 में 165-cc का सिंगल-सिलिंडर, आयल-कूल्ड इंजन का भी उपयोग किया जा रहा है। जो NS160 से अलग है। यह 2-वाल्व इंजन 16 हार्सपावर एवं 14.7 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। और इसे एक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
New Bajaj Pulsar N160 ke mailej
न्यू Bajaj Pulsar N160 की स्पीड की बात करे तो N160 आराम से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर लम्बा भाग सकती है। उसके साथ ही इसके माइलेज की बात करे तो अब ये बाइक का माइलेज 45 kmpl तक होना चाहिए। अब ये पल्सर N160 के फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है। आप को बी ता दे की ये मोटरसाइकिल की राइड क्वालिटी युवा को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है।

New Bajaj Pulsar N160 ki price
न्यू Bajaj Pulsar N160 की रेंज की बात करे तो यह स्पोर्टी लुक बाइक की शुरुवाती रेंज एक्स-शोरूम रेंज 1.30 560/-रुपये बताई जा रही है।
यह भी पढ़े