मजदूर कार्ड योजना | मजदूर कार्ड ऑनलाइन | मजदूर कार्ड फॉर्म | आवश्यक दस्तावेज | labour card schemes
आपको उन्नत औजार खरीदने के लिये सरकार देगी अनुदान,
लेबर कार्ड Shaadi योजना के अंतर्गत आपके शादी के लिए भी अनुदान,
लेबर कार्ड Pregnancy सहायता योजना के अंतर्गत प्रसूति सहायता,
जी हाँ, ये सारे लाभ आपको भी मिल सकते हे आगे आपके पास भी labour Card / मजदुर कार्ड / श्रमिक कार्ड आप जो भी केहलो, हो तो।
आप चाहे जहा से भी हो, आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरिके से अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हो |
इस मजदुर कार्ड के लिए पात्रता क्या है?, इसके लिए आपको किन दस्तावेजोंकी आवश्यकता होगी?, आपको आवेदन कैसे करना है?, आपको कितने का नगदी फायदा होगा? ये सारे सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे।
Majdur Card Yojana 2022 | मजदुर कार्ड योजना 2022
असंगठित क्षेत्रो में काम करने वाले मजदूरों के विकास हेतु सरकारने Majdur Card Yojana शुरू की।
और इस मजदुर कार्ड योजना के तहत आवेदन करने वाले हर मजदूर को मजदुर कार्ड मिलेगा।
ये मजदुर कार्ड आप पंजीकृत श्रमिक होनेका प्रमाण होता है।
और इस मजदुर कार्ड से आपको पंजीकृत श्रमिक होनेके सारे लाभ सरकारद्वारा दिए जायेगेवो भी बिलकुल मुफ्त!!
तो चलिए अब ये देखते है की इस Majdur Card Yojana की तहत आपको सरकारकी कितने योजनाओं से नगदी फायदा होगा।
मजदुर कार्ड कि योजनाएं | All Majdur Card Schemes
श्रमिक कार्ड 2022 में नवीनीकरण कैसे होगा / श्रमिक कार्ड के लिए कागज
मजदुर कार्ड से जुडी सारी योजनाएं और उससे होने वाले लाभों की पूरी जानकारी हमने निचे दी हे।
१. मजदुर आवास योजना – श्रमिक कार्ड (labour card) होने पर मजदूर को मकान निर्माण में 01 लाख 25 हजार रु का लाभ मिलता है।
२. मजदुर कार्ड छात्रवर्ती योजना – मजदूरों के परिवार के २ बच्चो को कक्षा एक से डिग्री डिप्लोमा तक 8000 रूपये से 35000 रु की छात्रवर्ती (labour scholarship) मिलती है।
३. मजदुर कार्ड कन्या विवाह योजना – लेबर कार्ड से दो बेटियों के विवाह पर 55-55 हजार रु का लाभ Majdur Card कन्या विवाह योजना द्वारा मिल सकता है।
४. मजदुर कार्ड टूलकिट योजना – मजदूरों को उन्नत औजार खरीदने के लिये सरकार देगी 2-3 हजार का अनुदान।
५. प्रसूति सहायता योजना – लेबर कार्ड प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत प्रसूति सहायता के लिये छह से नौ महीने में चार हजार रुपये और प्रसव के बाद बारह हजार रुपये इतना ही नहीं तो सिलिकोस पीड़ितो के लिए जीवन बिमा भी फ्री में उपलब्ध किया जाता है।
६. रासन कार्ड के लिए आवेदन- मजदूर कार्ड होने पर परिवार को राशन कार्ड योजना में भी शामिल किया जायेगा।
Labour card eligibility | मजदुर कार्ड योजना के लिए पात्रता
Majdur Card Yojana के लिए पात्र होने हेतु आपको निचे दिए गए निकषों पे पात्र होने है।
१. मजदूर कार्ड योजना ये केवल असंगठित क्षेत्र में काम कराने वाले मजदूरों के लिए ही हे।
२. मजदूर कार्ड ये सिर्फ उन मजदूरों का बन सकता है जिनका ठेकेदार पंजीकृत हो।
३. मनरेगा जॉब कार्ड होने से भी Majdur Card बनाने में काफी आसानी होती है।
४. Labour Card के लिए वय मर्यादा १८-६० राखी गयी है।
अगर आप ऊपर दिए गए निकषों पे पात्र हो, तो आपको Majdur Card आवेदन के लिए निचे दीये गए दतावेज़ों की आवश्यकता होगी।
Documentation for labor card apply 2022
श्रमिक कार्ड 2021 में नवीनीकरण कैसे होगा / श्रमिक कार्ड के लिए कागज
Majdur Card के लिए आवेदन करने हेतु आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
१. लाभार्थी का आधार कार्ड /पहचानपत्र
२. पासपोर्ट साइज फोटो
३. बैंक पास बुक
४. मनरेगा जॉब कार्ड (यदि आपके पास हो तो )
५. राशन कार्ड
६. आवेदन फॉर्म
७. इसके साथ आपको फॉर्म तथा लेटर पेड दोनों पर हक्ताक्षर और मोहर के साथ ठेकेदार अथवा नियोजक का कम से कम 90 दिवस कार्य करने का प्रमाण पत्र सबमिट करना होगा।
इस प्रमाणपत्र में कार्य का नाम, कार्य कि लागत, कहा कार्य किया जगह का नाम और कितने दिन कार्य किया और कितनी मजदूरी दी गई ये सभी की जानकारी होनी चाहिए।
८. और इसके साथ आपको ठेकेदार अथवा नियोजक की आधारकार्ड की प्रतिलिपि, पैन कार्ड नंबर, जीएसटी नंबर भी देना होगा।
मजदुर कार्ड कैसे बनाए?। मजदुर कार्ड आवेदन कैसे करे?
श्रमिक कार्ड 2021 में नवीनीकरण कैसे होगा / श्रमिक कार्ड के लिए कागज
हलाकि Majdur Card आवेदन के लिए हर राज्य में ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन के माध्यम हे परंतु आपके सुविधा हेतु हमने दोनों ही माध्यम से labour card apply की जानकारी दी हे।
labour card apply online-
इसके लिए आपको ऊपर दिए गए सारे दस्तावेजों के साथ नजदीकी ई – मित्र सेण्टर / जन सेवा केंद्र या common service centre पे जाना होगा।
जैसे ही आप अपने जरूरी दस्तावेज और सेवा शुल्क का भुगतान करोगे, वहा के कार्यकर्ता आपका मजदूर कार्ड पंजीयन कर देंगे।
labour card apply offline-
श्रमिक कार्ड 2021 में नवीनीकरण कैसे होगा / श्रमिक कार्ड के लिए कागज
इसके लिए आपको ऊपर दिए गए सारे दस्तावेजों के साथ पंचायत समिति / ग्राम सेवक अथवा आप जिस ठेकेदार के पास काम करते हो उससे संपर्क करना होगा वे आपका मजदूर कार्ड बनवाके दे सकते है।
कई कंपनियों में तो मजदूर कार्ड फ्री में उयलब्ध किया जाता है।
ऊपर दिए जानकारी व्यतिरिक्त आप निचे दिए State wise labour list में से आपके राज्य का चुनाव करके मजदूर कार्ड संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
नोट- ये मजदूर कार्ड ३ साल के लिए वैध होता है।
श्रमिक कार्ड 2021 में नवीनीकरण कैसे होगा / श्रमिक कार्ड के लिए कागज
Labour Card list state-wise
labour card online apply के इस जानकारी ने यदी आपको जराभी मदत की हो, तो इसे निचे दिए गए माध्यम से शेयर करके जरूरतमंद लोगो तक जरूर पोहोचये ।
यदि अभी भी आपको मजदूर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के संदर्भ में कोई भी शिकायत हो, या आपका कोई सुझाव हो, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स मे ज़रूर लिखिए, हमें आपकी सहायता कर के खुशी होगी ।
FAQs-
मजदूरी / Majdur Card क्या है?
Majdur Card ये असंघटित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकारद्वारा दिया जाने वाला एक पहचानपत्र होता है।
बिहार लेबर कार्ड कैसे बनाये?
सर्वप्रथम आपको श्रम संसाधन विभाग बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट http://labour.bih.nic.in/ पे जाना होगा।
वेबसाइट खुलते ही आपको दायिने और दिए ‘श्रमिक पंजीयन’ पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जगा आपको श्रमिक पंजीकरण पर क्लिक करना है।
अब आपको अपनी जानकारी देनी है जैसे- आधार पर दिया गया नाम, पति / पिता का नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति,मोबाइल नंबर इत्यादि देना है और OTP भेजे पर क्लिक करना है।
अब आपके मोबाइल नंबर पे OTP आएगा जिसे आपको भरना है और निचे दिए हुए शर्तो को मान्य करके ‘रजिस्टर करे’ पर क्लीक करना है।
अब आपको अगले पेज पे अपनी अन्य जानकारी जैसे जाती, प्रवर्ग, contact, address, शैक्षणिक और रोजगार की पात्रता, आपके कौशल्य बैंक से जुडी जानकारी, आपके आय का विवरण, और अन्य जानकारी देकर Save और ok करना है।
इस तरह आप बिहार लेबर कार्ड बना सकते है।
लेबर कार्ड से कितना पैसा मिलता है?
लेबर कार्ड से आप काफी ज्यादा नगदी फायदा ले सकते हो। जिसकी पूरी लिस्ट हमने इस आर्टिकल में दी है।
लेबर कार्ड से क्या फायदा है?
लेबर कार्ड के कई फायदे है जैसे की-इतना ही नहीं आपके बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठायेगी सरकार, और हर राज्य निहाय इसके और भी फायदे मिल सकते है।
श्रम विभाग का रजिस्ट्रेशन कैसे चेक करे?
श्रम विभाग का रजिस्ट्रेशन चेक करने के लिए आपको अपने राज्य के श्रम विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा।
वहा आप श्रमिक कार्ड की सूची या Labour Card List आप अपने मोबाइल से या अपने कम्प्यूटर से खुद ही देख सकते हो।
इसके लिए आपको सर्वपर्थम अपने जिल्हे का चयन करना है।
उसके बाद आपको क्षेत्र का प्रकार जैसे शहरी या ग्रामीण, फिर पंचायत समिति और उसके बाद ग्राम पंचायत का चुनाव करके खोजे बटन पर क्लिक करना है।
मजदूर कार्ड कैसे बनाये MP?
इसके सारी जानकारी सरल शब्दोमे आपको हमारे मध्य प्रदेश श्रमिक पंजीयन के लेख में मिल जाएगी।