मार्केट में होने जा रही लॉन्च Baleno की लक्ज़री लुक वाली धाकड़ कार,झमाझम फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ जाने इसकी कीमत


New Maruti Suzuki Baleno ke look
New Maruti Suzuki Baleno के लुक और डिज़ाइन की बात करे तो उसके लुक में बहुत ही ज्यादा चेंज भी देखने को मिल सकते है। जिसके नए मॉडल में और भी बड़ी फ्रंट ग्रिल और सामने की और हनीकॉम्ब्ड पैंटेंज ग्रिल सिल्वर स्ट्रिप के साथ वार्पराउंड हेडलाइट्स को लगाया गया है। जिसमे प्रोजेक्टर यूनिट नए थ्री-एलिमेंट LED DRL सिग्नेचर के साथ आएगी। इसमें नए C-शेप्ड LED टेल लाइट्स, नया रियर बंपर, ब्रेक रेड लाइट की पोजीशन को चेंज, टेलगेट शेप, रियर ग्लास हाउट और स्पॉयलर लुक दिया गया है।

New Maruti Suzuki Baleno का शानदार डाइमेंशन्स
New Maruti Suzuki Baleno के डाइमेंशन्स की बात की जाए तो अब उसकी लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1745mm, ऊंचाई 1500mm और व्हीलबेस 2520mm है। जिसमे आपको एक अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाता है। इसके AC वेंट्स को फिर से डिजाइन किया गया है।

New Maruti Suzuki Baleno ke engine
New Maruti Suzuki Baleno के इंजन की बात करे तो इसमें 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जो कि 83bhp का पावर जनरेट करने में भी सफल होता है। सक्षम होगा। जिसमे CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78ps की पावर और 99nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अब इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में मिलता है। आपको पेट्रोल वर्जन में 22.94 kmpl तक का सफलतापूर्वक माइलेज देखने को मिल जाता है। और CNG वैरिएंट में 30.61km/kg का माइलेज मिलता है।

New Maruti Suzuki Baleno के ब्रांडेड फीचर्स
New Maruti Suzuki Baleno में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो अब उसमे आपको 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। कार में HUD फीचर भी इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। जिसमे वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर, बेहतरीन म्यूजिक के लिए ARKAMYS के सराउंड सिस्टम मिलेगा।
New Maruti Suzuki Baleno ke fichars
New Maruti Suzuki Baleno में आपको सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
New Maruti Suzuki Baleno ki price
New Maruti Suzuki Baleno को चार वैरिएंट में बेचा जाता है। जो क्रमशः सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फ़ा होते है। जिसकी एक्स-शोरूम रेंज 6.61 से 9.88 लाख रुपए तक है।खास बात है कि सेफ्टी अपडेट के बाद भी कंपनी ने बेलेनो की रेंज में कोई भी चेंज नहीं किये जा रहा है। अब हमारे भारत देश में इसका मुकाबला हुंडई i20, टोयोटा ग्लैंड, टाटा अल्ट्रोज और सिट्रोन C3 से होता है।
यह भी पढ़े
Creta का मार्केट ठंडा करने आ गई Maruti की खूबसूरत SUV झन्नाट फीचर्स से ऑटो सेक्टर में मचाएगी बवाल
Maruti की तगड़ी कार ने मचाया हंगामा तूफानी फीचर्स से बनी सबकी पसंद ब्रांडेड फीचर्स के साथ देखे कीमत
मार्केट में होने जा रही लॉन्च Baleno की लक्ज़री लुक वाली धाकड़ कार,झमाझम फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ जाने इसकी कीमत