Maruti Suzuki EECO मार्केट में आ रही सबकी गर्मी निकालने न्यू Suzuki EECO कार,तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री

Maruti Suzuki EECO मार्केट में आ रही सबकी गर्मी निकालने न्यू Suzuki EECO कार,तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री। मार्केट में आ गयी Eeco वैन को एक न्यू और अधिक पावरफुल इंजन और बढ़ी हुई माइलेज के साथ ही पेश किया जा रहा है। अब ये मारुति ने पुराने G12B पेट्रोल इंजन को रिप्लेस कर Maruti Suzuki Eeco में नए 1.2-लीटर K सीरीज इंजन दिए हैं। अब ये न्यू ईको में सीएनजी का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।

Maruti Suzuki EECO ke look
आप को बता दे की ये मारुति सुजुकी ने ईको के इंटीरियर में भी कुछ चेंज भी कर दिए गए है। वैन एक न्यू स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। जिसमे रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप और एयर-कंडीशनिंग के लिए न्यू रोटरी कंट्रोल्स भी हैं।
Maruti Suzuki EECO ke engine
आप तो जानते ही हो मारुति सुजुकी के इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का भी उपयोग किया जा रहा है। जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जो पहले से भी अधिक पावरफुल इंजन हो चूका है। अब उसके साथ में ज्यादा स्पीड भी आपको मिल रहे है।

Maruti Suzuki EECO ke fichars
मारुति सुजुकी के फीचर्स की बात करे तो अब उसके कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है। जिसके सिवाय अब ये कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया जा रहा है। जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं।
Maruti Suzuki EECO ke mailej
मारुति सुजुकी में कंपनी का दावा है कि जिसका पेट्रोल वर्जन पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा। अब ये पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। अब वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता हुआ नजर आ रहा है।

Maruti Suzuki EECO ki price
मारुति सुजुकी न्यू ईको की रेंज बेस टूर वी 5-सीटर स्टैंडर्ड के लिए 5,10,200 रुपये से चालू हो चुकी है। अब ये ईको एम्बुलेंस के लिए 8,13,200 रुपये तक जाती है। ईको कार्गो सीएनजी सबसे सस्ता सीएनजी वर्जन है और उसकी रेंज 6,23,200 रुपये है। अब सभी की रेंज एक्स-शोरूम की हैं।
यह भी पढ़े
Alto को धो देंगी ये Maruti की न्यू कार,लाजवाब फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री
Maruti Ertiga की सबसे धाकड़ फीचर्स की दमदार कार,लुक और कीमत से मचा रही मार्केट में गर्दा
Punch को मुँह तोड़ जवाब देने आ गयी Maruti की धाकड़ कार,धांसू फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लेगी एंट्री
Maruti Suzuki EECO मार्केट में आ रही सबकी गर्मी निकालने न्यू Suzuki EECO कार,तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन के साथ लेगी जबरदस्त एंट्री