Royal Enfield को धूल चटाने आ रही Triumph 400X की धांसू बाइक,लाजवाब फीचर्स और इतनी सी कीमत में बनाये अपना

Royal Enfield को धूल चटाने आ रही Triumph 400X की धांसू बाइक,लाजवाब फीचर्स और इतनी सी कीमत में बनाये अपना। अब ये ऑफ-रोडिंग की लोकप्रियता हाल ही में लोगों के बीच बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है। उसके कारण एडवेंचर बाइक की मांग में बहुत ही ज्यादा वृद्धि भी हो रही है। अब बहुत से वाहन निर्माता इस सेगमेंट में एडवेंचर बाइक को पेश कर दिया है।

अब ये भारतीय दोपहिया मार्केट में Triumph Scrambler 400X अपनी ऑफ-रोडिंग क्षमताओं, आकर्षक लुक और मजबूत निर्माण के कारण बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय बाइक भी बताई जा रही है। अब ये बाइक भट ही जल्दी रिलीज होने जा रही है।
Royal Enfield को धूल चटाने आ रही Triumph 400X की धांसू बाइक,लाजवाब फीचर्स और इतनी सी कीमत में बनाये अपना

अब ये कंपनी की एडवेंचर बाइक Triumph Scrambler 400X में बहुत से ऐसे एलिमेंट्स उपस्थित हो चुके है।जो इसे बहुत ही ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। अब ये बाइक में अलॉय व्हील का भी उपयोग किया जा रहा है। जिससे इसकी रोड प्रेजेंस में बहुत ही ज्यादा सुधार होता नजर आ रहा है। अगर आप भी ये बाइक को लेने का विचार कर रहे और इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हो तो आप इस मिडिया रिपोर्ट में इससे जुड़ी सारी जानकारी पा सकते हैं।

Triumph Scrambler 400X स्पेसिफिकेशन
अब आप को बता दे की इस कंपनी की दमदार ऑफ-रोड एडवेंचर बाइक Triumph Scrambler 400X में लिक्विड-कूल्ड 398.15 cc इंजन दिया जाएगा। 6-स्पीड ट्रांसमिशन में छह गियर जो इसे 8000 आरपीएम पर 40 पीएस और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम उत्पन्न करने में भी सफल होगी। अब इसके इंजन एक सिंगल सिलेंडर डीओएचसी इंजन जिसका अधिकतम आउटपुट 40 पीएस और 6500 आरपीएम पर 40 एनएम है।

अब शानदार ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जिसके सिवाय अब ये बाइक में आरामदायक सवारी अनुभव के लिए नॉन-एडजस्टेबल USD फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक भी होगा। अब इस बाइक में LED लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
यह भी पढ़े
युवाओं का दिल धड़काने आ गई नई Royal Enfield Bullet 350 मिलेंगे लुक माइलेज फीचर सब झक्कास जाने कीमत
Jawa का गुरुर तोड़ने आ रही Royal Enfield की न्यू Bullet बाइक,आकर्षक लुक से मार्केट की बढ़ायेगी धकधकी
Royal Enfield को धूल चटाने आ रही Triumph 400X की धांसू बाइक,लाजवाब फीचर्स और इतनी सी कीमत में बनाये अपना