Royal Enfield को कड़ी मात देने आ रही स्टाइलिश बाइक,दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लेंगी जबरदस्त एंट्री

Royal Enfield को कड़ी मात देने आ रही स्टाइलिश बाइक,दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लेंगी जबरदस्त एंट्री। अब आप को बता दे की हमारे मार्केट में इन दिनों टू व्हीलर सेक्शन में क्रूजर बाइक का बहुत ही क्रेज है।अब लोग लॉन्ग रूट इन बाइक्स को खासा पसंद करते जा रहे है।अब इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की एक से बढ़कर एक धाकड़ बाइक आती हैं। वहीं, एक बाइक ऐसी है जो रॉयल एनफील्ड को भी मात देती है। अब बात करे Jawa 42 Bobber की।

5 सेकंड में 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है
Jawa 42 Bobber में कंपनी जानदार 334 cc का इंजन देती है। अब ये पावरफुल इंजन सड़क पर 30.2 bhp की हाई पावर देता है। अब इस क्रूजर बाइक में 6 Speed मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। अब ये बाइक 30 kmpl की हाई माइलेज देती है। अब ये बाइक में राइडर सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक महज 5 सेकंड में 60 kmph की स्पीड पकड़ लेती है।

130 Kmph की टॉप स्पीड देती है यह बाइक
Jawa 42 Bobber की ये कंपनी की हाई स्पीड बाइक है। अब ये स्टाइलिश बाइक सड़क पर 130 Kmph की टॉप स्पीड देती है। अब ये मोटरसाइकिल शुरुआती रेंज 2.15 लाख एक्स शोरूम में मिलती है। फिलहाल हमारे मार्केट में इसके चार Mystic Copper, Moonstone White, Jasper Red Dual Tone और Black Mirror कलर ऑप्शन और अलग-अलग वेरिएंट ऑफर भी किये जा रहे है।

स्टाइलिश बाइक में एडवांस फीचर्स
अब ये बाइक Royal Enfield Classic 350 को कड़ी मात देती। जिसमे 32.74 Nm की पीक टॉर्क मिलता है। जो इसे खराब रास्तों पर चलने की अधिक पावर देता है। आप को बता दे की अब ये बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जो टायरों के फिसलने के टाइम राइडर को दोनों पहियों को कंट्रोल करने में सहायता भी करता है। जिसमे क्रोम मास्क के साथ राउंड हेडलाइट, फ्लैट हैंडलबार, बार-एंड मिरर, टियर-ड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक दिए गए हैं।
Jawa 42 Bobber में LED लाइटिंग
Jawa 42 Bobber में LED लाइटिंग, डिजिटल कलस्टर, यूएसबी चार्जिंग सेटअप, डुअल चैनल एबीएस मिलता है। बाइक में ट्विन-साइडेड चॉप-स्टाइल एग्जॉस्ट दिया गया है। अब इसके लुक्स को बढ़ाता है। वहीं इसमें दिया एबीएस सेंसर से काम करता है और इसे कंट्रोल करने में भी सहायता करता है। जिसमे 1485 mm का व्हीलबेस मिलता है। जिससे इसे चलाने में आसानी होती है।
यह भी पढ़े
Jawa का गुरुर तोड़ने आ रही Royal Enfield की न्यू Bullet बाइक,आकर्षक लुक से मार्केट की बढ़ायेगी धकधकी
Bullet और Jawa की छुट्टी करने आ रही Mahindra की धांसू बाइक तगड़े फीचर्स और लुक देख हो जायेगे हैरान
धमाकेदार बम्पर ऑफर मात्र 1 लाख में घर ले जाए बुलेट किलर Jawa, ऑफर सीमित समय के लिए
Royal Enfield को कड़ी मात देने आ रही स्टाइलिश बाइक,दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के साथ लेंगी जबरदस्त एंट्री