School Nursery Yojana In Hindi Application Form

School Nursery Yojana 2022
“School Nursery Yojana”:- इस योजना का शुभारंभ देश के केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने किया था | आज हम आपको School Nursery Yojana In Hindi के बारे में सारी जानकारी देंगे | जैसे की,
School Nursery Yojana Details
School Nursery Yojana Objectives
School Nursery Yojana In Hindi Features
Eligibility For School Nursery Yojana
School Nursery Yojana Application Process
School Nursery Yojana Activities
School Nursery Yojana Budget
School Nursery Yojana PDF
इसके अलावा School Nursery Yojana का Application Form भी दिया गया है अगर आपको इसको Download करना है तो इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा |
School Nursery Yojana Details
School Nursery Yojana की शुरुआत 5 August 2015 को केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा की गई थी |
School Nursery Yojana मुख्य उद्देश्य विधार्थीओ को पौधो को तैयार करने के माध्यम से प्रकृति के नजदीक लाना |
इस योजना के अंतर्गत Std. 6 से 9 तक के सारे विधार्थीओ को चुना जाएगा |
इस योजना के अंतर्गत विधार्थीओ को पौधे तैयार करने होंगे |
इस योजना के अंतर्गत पौधे उगाने की सारी प्रक्रिया कुदरती रूप से की जाएगी |
इस योजना के अंतर्गत हर एक वर्ष हर एक स्कूल से 1000 पौधे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है |
और इस तैयार पौधों को विधार्थीओ को वर्ष के अंत में उनके Result के साथ दिया जाएगा |
इस योजना के अंतर्गत सरकार के माध्यम से देश की हर एक विधालय को Nursery (वाटिका ) तैयार करने हेतु पैसो की मदद की जाएगी |
इसके अंतर्गत हर एक स्कूल को नर्सरी तैयार करने के लिए योजना के जोड़ने के पहले वर्ष ही 25000 रुपयों की Help की जाएगी |
Nursery बनाने के लिए देश की प्रत्येक स्कूल के पास कम से कम 100 वर्ग मीटर जगह होनी अति आवश्यक है |
इस योजना के अंतर्गत स्कूल द्वारा विधार्थीओ को पौधों को Save कैसे रखा जाए वह और उसका महत्व समजाना चाहिए |
School Nursery Yojana Objectives
इस योजना के अंतर्गत विधार्थीओ को पौधों की Information प्रोवाइड करे और उन्हें पर्यावरण के साथ संवेदनशील रूप से जुड़े जाऐंगे |
School Nursery Yojana के अंतर्गत खास करके शहर के विधार्थीओ को मिट्टी से जुड़ने का मौका दे और उन्हें खाद, बीज आदि को पहचान करवाई जाएगी |
School Nursery Yojaan Benefits
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को जो पौधे बढ़ रहे है उनकी प्राकृतिक प्रक्रिया को समजाना और उनका जतन करना सीखना होगा |
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपने अडोश -पडोश में जितने भी पेड़ -पौधे, झाडी, गमले के पौधे आदि जो दिख रहा है उनको बढ़ता देखना और उनका जतन करने को कहना |
इसके अंतर्गत छात्रों को जो पेड़ और पौधे है उनके लाभ के बारे में जानना और सीखना होगा |
इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपने पडोश के पेड़ जानकारी रखना होगा और उसका जो बीज है उसको नर्सरी के उपयोग के लिए इकट्ठा किया जाएगा |
छात्रों को जो उन्होंने पौधे उगाये है उन पौधा का उपयोग करने के लिए और उनका जतन करने के लिए उनको प्रोत्साहित किया जाएगा |
School Nursery Yojana In Hindi Features
School Nursery Yojana पायलट बेसिस पर कुल 5 साल के लिए शुरू की गई थी |
इस योजना में केवल 6 से 9 तक के विधार्थीओ को ही शामिल किया जाएगा |
इस योजना के अंतर्गत स्कूल के पास नर्सरी के स्थापना के लिए 100 वर्ग मीटर जगह होनी चाहिए |
स्कूल द्वारा हर एक वर्ष नर्सरी में 1000 पौधे उगाने होंगे |
इस योजना के अंतर्गत हर एक छात्र को शुरुआत में कम से कम एक पौधे का जतन करना सीखना होगा और स्कूल के अंत में पौधे को लगाकर उसका ख्याल रखने के लिए उत्साहित करना |
इस योजना के अंतर्गत पहले साल के लिए 1000 स्कूलों को Select किया जाएगा |
और इसके अंतर्गत Nursery यानी की वाटिका का विकास हो इसलिए देश के हर एक स्कूल को 25000 रुपये प्रोवाइड किये जाऐंगे |
अगर कोई भी स्कूल का प्रदर्शन अच्छा होगा तो उसके बाद उन्हें 2 साल तक 10000 रुपये दिए जाऐंगे |
इस योजना के अंतर्गत हर एक साल अलग अलग स्कूलों का Selection किया जाएगा |
और Select की गई स्कूलों द्वारा पौधों के प्रारूप के अनुसार एक Record बनाया जाएगा |
School Nursery Yojana PDF
Eligibility For School Nursery Yojana

School Nursery Yojana के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के सभी छात्र इसके पात्र है |
नर्सरी के लिए स्कूल के पास कम से कम 100 वर्ग मीटर जगह होनी बहुत जरुरी है |
इस योजना के अंतर्गत ऐसी स्कूलों को ही प्राथमिकता दी जाएगी जो पहले से ही ऐसे कार्यो से जुड़े हुए है |
इसके अंतर्गत स्कूल के जो प्रिन्सिपल को नर्सरी को 5 वर्ष बनाए रखने के लिए Agree होना पड़ेगा |
स्कूलों के पास पौधों की सिंचाई के लिए जो बारिश का पानी आता है उसका संग्रह करना या गंदे पानी का फिर से उपयोग करना होगा |
यह योजना पहले हर एक जिले की हर एक स्कूल में लागु की जाएगी |
और उसके बाद में हर जिले की लागू की गई स्कूल जिले की दूसरे स्कूलों का मार्गदर्शन करेगी |
School Nursery Yojana Application Process
अगर आपको इस योजना में शामिल होना है तो पहले आपको स्कूल द्वारा वन विभाग अधिकारी ( Divisional Forest Officer – DFO) को Apply करना होगा |
हर एक स्कूल को कम से कम 1000 पौधे तैयार करने के लिए Agree होना पड़ेगा |
DFO को द्वारा जो प्रस्ताव आया है उसको State Compensatory Affrostation Fund Management & Planning Authority (CAMPA) को भेजा जाएगा |
Sate CAMPA जो प्रस्ताव आया है उसे Grant करने के लिए CAMPA Steering Committee को भेजा जाएगा |
एक नमूने के अनुसार जो Select किए गए हुए स्कूल है उनके द्वारा Nursery तैयार की जाएगी, और इस Nursery के तैयार करने में अलग अलग प्रसंगों की तस्वीरों का प्रिन्सिपल द्वारा अपने रिपोर्ट में उल्लेख होना चाहिए |
DFO के द्वारा विशेषज्ञ की एक टीम तैयार की जाएगी जिसका Contact विधालयो के द्वारा पौधों की Information के लिए किया जा सके |
School Nursery Yojana Activities
School Nursery Yojana के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 के सभी विधार्थी नर्सरी के कार्यो के लिए योग्य है | इस योजना के अंतर्गत जीवविज्ञान के वर्गों के लिए नियमित रूप से व्यावहारिक अभ्यास और दूसरे विधार्थीओ के लिए इसके लिए एक अलग Courses रखा जाएगा |
छात्रों को पेड़ों और अन्य पौधों की मौलिक विशेषताओं और पत्तियों, छाल, शाखाओं के पैटर्न, फूलों, फूलों के रंग और युवा पत्तियों – फलों जैसे फलों की विशेषताओं का निरीक्षण करने के लिए Useful समय पर पास के Park / उद्यान / कॉलोनी Park के लिए स्थानीय भ्रमण में ले जाया जाएगा।
इसके साथ साथ पेड़ों और पौधों की पहचान कराइ जाएगी |
इसके अंतर्गत विधार्थीओ को सुखी पत्तियों का संग्रह करना, उनके अवलोकनों को रिकॉर्ड करने, फल और बीज इत्यादि को इकट्ठा करने के लिए उत्साहित किया जाएगा |
इसके अंतर्गत विधार्थीओ को बीज सुखाना, पौधों के प्रसार के लिए पौधों को छोटना यानि की Cutting करना, कलम बांधने का काम भी सिखाया जाएगा |
इसके अंतर्गत अगर आपको गमले तैयार करने है तो मिट्टी,रेत और खाद या कोकोपिट का मिश्रण अपनाना होगा |
और जो तैयार किया गया हुआ मिश्रण है उसको मिट्टी के गमले या Polybags में भरे |
बीज बोना सीखाना, युवा पोधों की देखभाल करना जेसे की पानी देना, खरपतवार, प्रत्यारोपण करना।
इसके अलावा स्थानीय रूप से योग्य प्रजातियों के पौधे को प्राथमिकता दी जाएगी |
स्कूलों और पड़ोसी इलाकों में अवलोकनों की रिकॉर्डिंग और वृक्षो की गणना करना।
विधार्थियों को योग्य स्थान ( स्कूल, पडोश, आवास क्षेत्रो ) पर प[पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी देखभाल करना सीखना होगा |
और इसके लिए उनकी अच्छी देखभाल के लिए एक Award दिया जाएगा |
School Nursery Yojana Budget
इस योजना का समय प्रायोगिक तौर पर 5 वर्ष का होगा |
इस योजना के पहले साल ही 2.5 करोड़ रुपये दिए जाऐंगे |
और Nursery के देखभाल के लिए पहले दो साल 1 करोड़ रुपये दिए जाऐंगे |
इस योजना के अंतर्गत Nursery के स्थापना हेतु पहले साल स्कूल को 25000 रुपये दिए जाऐंगे |
स्कूल के द्वारा अगले 2 वर्ष के लिए 1000 पौधे तैयार करने के लिए 10000 रुपये दिए जाऐंगे |
इसके बाद स्कूल को अपने आप ही इस योजना को अपने खर्चे पर शुरू रखना होगा |
इस योजना के तहत दिया गया जितना भी अनुदान है वह Nursery के निर्माण के बिस्तरों, पानी की व्यवस्था, पाइप, मिट्टी, खाद, मिट्टी के बर्तन पॉली बैग और ओर भी जरूरतमंद साधनो के प्रारंभिक व्यय को शामिल करेगा |
इस योजना के अंतर्गत जितनी भी स्कूल को Select की गई है उन सभी को टेक्निकल सहायता प्रोवाइड की जाएगी और SFD स्कूलों को मार्गदर्शन भी करेंगे|
School Nursery Yojana Application FORM PDF
School Nursery Yojana PDF
अगर आपको School Nursery Yojana PDF को Download करना है तो आपको यहाँ पर CLICK करना होगा|
दोस्तों हमने आपको यहाँ पर School Nursery Yojana In Hindi के बारे में सारी Information देने का प्रयत्न किया है | अगर आपको यह अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए और अगर आपको इस योजना के बारे में ओर भी जानकारी चाहिए या इस पोस्ट को लेकर आपको कोई समस्या है तो आप हमें Comment करके बता सकते है |