Tata Safari दिवाली के इस शुभ अवसर पे लॉन्च होने जा रही Safari की धांसू कार,लाजवाब फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तबाही

Tata Safari दिवाली के इस शुभ अवसर पे लॉन्च होने जा रही Safari की धांसू कार,लाजवाब फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तबाही। आप को बता दे की अब ये टाटा मोटर्स ने अपनी प्रमुख एसयूवी- टाटा सफारी को हमारे भारत में बड़े अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है। अब ये नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट चार अलग-अलग ट्रिम्स- स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में प्राप्त की जा रही है।जिसके मैनुअल वेरिएंट्स की रेंज 16.19 लाख रुपये से 25.49 लाख बताई जा रही है। अब ये ऑटोमैटिक वेरिएंट्स और डार्क एडिशन की रेंज 20.69 लाख चालू की जा रही है।

मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतें
– Smart MT: 16.19 लाख रुपये
— Pure MT: 17.69 लाख रुपये
— Pure+ MT (Sunroof Opt): 19.39 लाख रुपये
— Adventure: 20.99 लाख रुपये
— Adventure+ (ADAS Opt): 22.49 लाख रुपये
— Accomplished: 23.99 लाख रुपये
— Accomplished+: 25.49 लाख रुपये
Tata Safari ke colors
आप को बता दे की एंट्री-लेवल स्मार्ट और प्योर ट्रिम्स दो रंग स्कीम- लूनर स्लेट और स्टेलर फ्रॉस्ट में लॉन्च की जा रही है। अब ये शेड्स ओबेरॉन ब्लैक फिनिश के साथ डार्क एडिशन में भी प्राप्त की जा रही है। अब उसके एडवेंचर ट्रिम चार कलर – स्टेलर फ्रॉस्ट, सुपरनोवा कॉपर, गैलेक्टिक सैफायर और स्टारडस्ट ऐश में प्राप्त की जा रही है। अब उसके टॉप लेवल एक्म्पलिश्ड ट्रिम चार कलर- गैलेक्टिक सैफायर, कॉस्मिक गोल्ड, स्टारडस्ट ऐश और स्टेलर फ्रॉस्ट में मिलेगा।

Tata Safari ke fichars
अब उसके 12.3-इंच टचस्क्रीन हरमन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। जिसमे बैकलिट लोगो के साथ टाटा का नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सपोर्ट के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो टॉगल के साथ टच-बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और पावर्ड टेलगेट भी है। अब उसके ADAS भी है जिसके सिवाय ये भी एसयूवी में बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी शामिल किये जा रहे है।

Tata Safari ke engine
आप को बता दे की अब ये नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट के इंजन सेटअप में कोई भी चेंज नहीं किया जा रहा है। जिसमे 2.0L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन है. जो 170PS और 350Nm देता है। अब उसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक शामिल है। अब उसके माइलेज के आंकड़ों में थोड़ा सुधार है। अब ये नई सफारी में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 16.30 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 14.50 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
यह भी पढ़े
मार्केट में तबाही मचा रही Tata Punch ब्रांडेड फीचर्स के साथ मिलेगा लक्ज़री लुक से उड़ाएगी Exter के होश
Tata Safari दिवाली के इस शुभ अवसर पे लॉन्च होने जा रही Safari की धांसू कार,लाजवाब फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचाएगी तबाही