Toyota की Mini Fortuner ने मार्केट में मचाया भारी कहर,Creta और Seltos के अरमानों पर फेरा पानी जाने इसकी खासियत

Toyota की Mini Fortuner ने मार्केट में मचाया भारी कहर,Creta और Seltos के अरमानों पर फेरा पानी जाने इसकी खासियत। जैसा की आप अभी जानते हो कि Toyota कंपनी की फॉर्च्यूनर गाड़ी आज भी हमारे मार्केट में राज करती हुई नजर आ रही है।जब भी हमारे मार्केट से फॉर्च्यूनर निकलती है। तो हर किसी व्यक्ति की निगाह उस पर टिकी हुई रहती है।

अपने इसी दबदबे को बरकरा रखते हुए अब Toyota ने 2023 में हमारे मार्केट में ऑटो एकस्पो में मिनी फॉर्च्यूनर के कांसेप्ट को बताने का प्रयास किया है।अगर मिनी फॉर्च्यूनर की रियल फॉर्च्यूनर से तुलना की जाए तो अब उसकी लंबाई तकरीबन 20% कम बताई जा रही है।

Toyota Mini Fortuner ke engine
आप को बता दे की अब ये मिनी फॉर्च्यूनर के अंदर आपको दमदार पेट्रोल इंजन मिल जाता है। जो तकरीबन 1.5 लीटर टर्बोचार्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है। वहीं यह 300 Nm का टॉर्क भी जनरेट करने में भी सफल होगी।

Toyota Mini Fortuner ke look
अगर लुक की बात की जाए तो Mini fortuner भीFortuner के समान ही है। भले ही मिनी फॉर्च्यूनर छोटी है। लेकिन यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प भी साबित किया जा रहा है। अब ये फॉर्च्यूनर की स्टाइल और क्षमताओं की तलाश कर रहे हैं।
Toyota Mini Fortuner ke fichars
आप को बता दे की अब हमारे मार्केट में एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में टोयोटा की मिनी फॉर्च्यूनर बेस्ट एसयुवी के तौर पर साबित हो सकती है।जिसके फीचर्स की बात की जाए तो अब उसके अंदर आपको Led हेडलैंप, 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्रोम ग्रिल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल सकते है।

Toyota Mini Fortuner ke fayde
दोस्तों वैसे तो अभी तक टोयोटा मिनी फॉर्च्यूनर हमारे मार्केट में लॉन्च नहीं हुई है। लेकिन बहुत ही जल्दी उसकी लॉन्चिंग डेट भी सामने आने वाली है।
यह भी पढ़े
Ertiga के रोंगटे खड़े करने आ गई Toyota की धांसू कार झमझमाते फीचर्स के साथ मिलेंगे दमदार माइलेज
Toyota Innova Hycross इस 7 सीटर कार की लोगों पर चढ़ी दीवनगी ,फीचर्स से लेकर हर चीज में है दमदार
Toyota की Mini Fortuner ने मार्केट में मचाया भारी कहर,Creta और Seltos के अरमानों पर फेरा पानी जाने इसकी खासियत