TVS Jupiter 125 दिवाली के चलते लाए अपने घर तगड़े फीचर्स वाला न्यू स्कूटर 60Kmpl के शानदार माइलेज के साथ मचाएगा हंगामा

TVS Jupiter 125 दिवाली के चलते लाए अपने घर तगड़े फीचर्स वाला न्यू स्कूटर 60Kmpl के शानदार माइलेज के साथ मचाएगा हंगामा। दिपावाली का त्यौहार आने वाला है ऐसे में दो पहिया वाहनों के क्षेत्र में अच्छी खासी धूम देखने को मिल रही है। उसके साथ में स्कूटर मार्केट में भी ऐसे में आपको एक ऐसे स्कूटर TVS Jupiter 125 के बारे में बता रहे है। जिससे लोग बहुत ही पसंद कर रहे है। अब आपको बता दे की यह स्कूटर अपने दमदार माइलेज और लुक के कारण से लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है।

TVS Jupiter 125 Design
अब आपको बता दे टीवीएस के इस स्कूटर के लुक और डिजाइन की अगर हम बात करे तो इसमें आपको हेडलाइट और फ्रंट एप्रन में क्रोम ट्रीटमेंट, फुल एलईडी हेडलैंप, 220 mm का डिस्क, स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन जैसा डिजाइन अलग- अलग वेरिएंट के अनुसार से देखने को मिलता है। जिसका लुक तो बहुत ही जबरदस्त बताया जा रहा है।

TVS Jupiter 125 Engine+Mileage
अब आपको बता दे TVS Jupiter 125 के इंजन का देखे तो इसमें 124.8 cc का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है जो 6.0 केवी का पॉवर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होता है। उसके साथ में इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। सबसे अच्छी बात बता दे माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की इसमें 60 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

TVS Jupiter 125 Price
सबसे महत्वपूर्ण बात अब आपकी जानकारी के लिए बता दे उसकी रेंज के बारे मे तो यह स्कूटर ड्रम और डिस्क दोनों के साथ उपलब्ध है। अब इसकी रेंज मात्र 86,405 रुपये से शुरू होकर कम से कम 96,855 रुपये तक एक्स-शोरूम तक होती है।
TVS Jupiter 125 Downpayment+EMI
बहुत ही अच्छी बात अब आपको बता दे की अगर आप इस स्कूटी को खरीदना चाहते है। जो कि TVS Jupiter 125 के ड्रम आलोय आपको मात्र 99,701 रूपए ऑन रोड की रेंज पर आता है। इतना कैश आपके पास नहीं है तो आपको बता दे इसे आप 15 हजार रूपए की डाउनपेमेंट देकर घर ला सकते है। जिसके लिए एक रिपोर्ट के मुताबित आप 9.7 प्रतिशत की दर से आप लोन लेते है तो जिसकी 24 मंथो के लिए 3,897 रूपए की प्रत्येक महीने क़िस्त आएँगी पर यह सब आपके सिबिल स्कोर और बैंक पर निर्भर करता है।
यह भी पढ़े
TVS Ronin के नए लुक ने उड़ाई Royal Enfield की नींद देखे धाकड़ फीचर्स और कीमत
TVS Apache RTR 160 लल्लनटॉप फीचर्स और दमदार इंजन के साथ मिलेंगे आप को शानदार माइलेज कम कीमत में
TVS Jupiter 125 दिवाली के चलते लाए अपने घर तगड़े फीचर्स वाला न्यू स्कूटर 60Kmpl के शानदार माइलेज के साथ मचाएगा हंगामा