LPG Gas Price: त्योहारों में महंगी होगी आपकी थाली,बढ़ गए एलपीजी गैस के दाम,जाने कितनी होगी नई कीमत

LPG Gas Price: त्योहारों में महंगी होगी आपकी थाली,बढ़ गए एलपीजी गैस के दाम,जाने कितनी होगी नई कीमत आपको बता दे की आज से अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है। अक्टूबर का महीना शुरू होने के साथ फेस्टिवल ही फेस्टिवल नजर आने लग जाता है। परंतु नवरात्रि से ही त्यौहारों का सीजन स्टार्ट हो जाता है। पहले नवरात्रि फिर दिवाली इसके बाद छठ पूजा।इसी बीच एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है। आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर की प्राइस में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। परंतु घरेलू एलपीजी सिलेंडर की प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दे की इसकी प्राइस स्थिर बनी हुई है। न्यू दरें रविवार यानी 1 अक्टूबर, 2023 से लागू कर दी गई है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर मतलब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की खुदरा प्राइस 1731.50 रुपये हो गई है। परंतु आधिकारिक मुताबिक पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई स्रोतों से इस बदलाव के बारे में एएनआई को बताया गया है।
LPG Gas Price: त्योहारों में महंगी होगी आपकी थाली,बढ़ गए एलपीजी गैस के दाम,जाने कितनी होगी नई कीमत

यह भी जाने :-PM Narendra Modi: पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान,मध्य प्रदेश को बताया देश की धड़कन,जाने पूरी डिटेल
यहां जानिए अन्य महानगरों में कितनी हुई बढ़ोतरी
आपको बता दे की सबसे पहले कोलकाता की बात करें तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 203.50 रुपये की बढ़त नजर आ रही है। इसके साथ ही अब यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के मुताबिक 1.839.50 रुपये पर देखने को मिल रहा है । मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 204 रुपये की वृद्धि देखने को मिली है। इसके साथ ही अब 1,482 रुपये से बढ़कर 1,684 प्रति सिलेंडर पहुंच गया है। चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 203 रुपये तक का इजाफा नजर आ रहा है । अब आपको 1898 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे।
LPG Gas Price: त्योहारों में महंगी होगी आपकी थाली,बढ़ गए एलपीजी गैस के दाम,जाने कितनी होगी नई कीमत

जाने कितनी हुई बदोतरी
आपको बता दे की करीब एक महीने पहले सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के रेट में 200 रुपये की कटौती की थी। परंतु, 1 अक्टूबर को घरेलू एलपीजी की दरें स्थिर हैं। 14.20 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में गैस सिलिंडर की कीमत 929 रुपये,
आपको बता दे की तेल कंपनियों ने सितंबर 2023 में घरेलू और कमर्शियल दोनों गैस सिलेंडर के रेट कम कर दी थी, जिससे दिल्ली में 19 किलोग्राम सिलेंडर के रेट 1,522 रुपये हो गई थी। इसके साथ ही कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे होने के बाद होटल रेस्टोरेंट में खाना पीना महंगा हो सकता है, क्योंकि होटल रेस्त्रां में कमर्शियल गैस सिलेंडर का ही इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी जाने
SBI की धाकड़ स्कीम ने किया कमाल,एक बार के निवेश पर हर महीने होगी रेगुलर इनकम, जाने पूरी खबर
LPG Gas Price: त्योहारों में महंगी होगी आपकी थाली,बढ़ गए एलपीजी गैस के दाम,जाने कितनी होगी नई कीमत