Automobile

XUV300 ऑटोसेक्टर में मचाएगी धमाल शानदार लुक और तगड़े इंजन के साथ जाने इसकी खासियत

XUV300 ऑटोसेक्टर में मचाएगी धमाल शानदार लुक और तगड़े इंजन के साथ जाने इसकी खासियत।आप को बता दे की अब हमारे भारत देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने नई XUV300 TurboSport को हमारे मार्केट में 12.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम रेंज पर लॉन्च की जा रही है। Mahindra ने TurboSport वैरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए हैं। अब ये XUV300 के अन्य ट्रिम्स से अलग नजर आए।

maxresdefault 2023 10 31T160947.051
XUV300 ऑटोसेक्टर में मचाएगी धमाल शानदार लुक और तगड़े इंजन के साथ जाने इसकी खासियत

Mahindra XUV300 SUV का शानदार लुक

अब बात करे उसके लुक की तो Mahindra XUV300 एसयूवी में तो ज्यादा कुछ पता नहीं चलता है। लेकिन इतना पता चल रहा है। कि इस एसयूवी में बहुत से कॉस्मैटिक चेंज भी देखने को मिलेंगे। जिसमे अलग स्टाइल के एलईडी हेडलैंप और इंडिकेटर्स के साथ ही टेललैंप और फ्रंट ग्रिल्स देखने को मिलेंगे। जिसके एक्सटीरियर में पुराने मॉडल के मुकाबले बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा।

maxresdefault 2023 10 31T161008.547
XUV300 ऑटोसेक्टर में मचाएगी धमाल शानदार लुक और तगड़े इंजन के साथ जाने इसकी खासियत

Mahindra XUV300 SUV के जबरदस्त कलर ऑप्शन

आप बात करे उसके कलर ऑप्शन की अगर बात की जाये तो Mahindra XUV300 में आपको तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन हैं।  जिनमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक शामिल हैं। इंटीरियर में हुए बदलाव की बात करें तो इसमें रेड और सिल्वर एक्सेंट के साथ एक नया ऑल-ब्लैक थीम ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

Mahindra XUV300 SUV के स्टेंडर्ड फीचर्स

अब बात करे उसके फीचर्स की अगर बात की जाये तो Mahindra XUV300 एसयूवी में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा बहुत सारे फीचर्स से लैस होगा। सुरक्षा के लिहाज से महिंद्रा XUV300 में चारोंव्हील्स पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

maxresdefault 2023 10 31T161033.110
XUV300 ऑटोसेक्टर में मचाएगी धमाल शानदार लुक और तगड़े इंजन के साथ जाने इसकी खासियत

Mahindra XUV300 SUV का शक्तिशाली इंजन

Mahindra XUV300 इंजन की अगर बात की जाये तो आपको इस एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसका नया इंजन है। यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसे अब डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ ही लॉन्च की जा रही है। यह इंजन 5,000 rpm पर 130 PS और 1,500-3,750 rpm पर 230 Nm पीक टॉर्क तक जेनरेट करने में भी सफल होगी। अब ये ओवर-बूस्ट फंक्शन में टॉर्क आउटपुट को बढ़ाकर 250 Nm किया जाएगा। इस इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Mahindra XUV300 SUV के वैरिएंट

अब उसके वेरिएंट की अगर बात की जाये तो Mahindra XUV300 एसयूवी तीन वैरिएंट्स में लांच की गई है। ये W6, W8 और W8(O) हैं। TurboSport वैरिएंट के कॉस्मेटिक अपग्रेड के बात करें तो यह कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट्स पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम है। कॉम्पैक्ट एसयूवी की स्पोर्टीनेस को बढ़ाने के लिए लाल कलर के एक्सेंट्स भी दिए जायेंगे।

Mahindra XUV300 SUV की कीमत

अब बात करे उसके रेंज की तो Mahindra XUV300 एसयूवी की रेंज 10 लाख रु एक्स शोरूम से चालू हो चुकी है। अब हमारे मार्केट में Mahindra XUV300 एसयूवी का मुकाबला रीनॉल्ट Kiger, हुंडई Venue, टाटा Nexon, निसान Magnite और किआ Sonet के टर्बो वैरिएंट्स से देखने को मिलेगा

यह भी पढ़े 

Mahindra Thar दीवाली के चलते लोगो ने खरीदना चालू की ये लल्नटॉप की धाकड़ कार,मात्र इतनी कीमत जाने पूरी ख़बर 

धांसू लुक और दमदार इंजन से मार्केट में झंडे गाड़ रही ये Mahindra की क्रूजर बाइक देखे डिटेल्स 

Mahindra XUV300 SUV के चार्मिंग लुक वाली नन्ही परी के साथ मिलेंगे आपको झमाझम फीचर्स के साथ शानदार माइलेज जानिए कीमत

Mahindra XUV700 लाजवाब फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेगा किलर लुक,अब इतना करना पड़ेगा इंतजार जाने उसकीं खासियत 

XUV300 ऑटोसेक्टर में मचाएगी धमाल शानदार लुक और तगड़े इंजन के साथ जाने इसकी खासियत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button