XUV700 का काम बिगाड़ने आ गई Toyota की धांसू SUV, प्रीमियम लुक के साथ लक्ज़री फीचर्स भी हुए शामिल जानिए इसकी खासियत

XUV700 का काम बिगाड़ने आ गई Toyota की धांसू SUV, प्रीमियम लुक के साथ लक्ज़री फीचर्स भी हुए शामिल जानिए इसकी खासियत। आप भी जानते ही होंगे ये जापानी कार निर्माता टोयोटा कंपनी अब हमारे मार्किट के लिए अपनी ये न्यू कूप SUV को लाने की तैयारी भी चल रही है। अब ये कंपनी एक बड़ी थ्री रो Toyota Corolla Cross SUV को लाने वाली है। अब ये कार का मुकाबला महिंद्रा XUV 700 और हुंडई अल्काजार से देखने को मिल सकता है।

Toyota Corolla Cross SUV ke premium look
अब ये टोयोटा एसयूवी के लुक की बात करे तो ये न्यू Toyota कोरोला क्रॉस एसयूवी में ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ एक बड़ी ग्रिल, DRL के साथ स्वेप्ट-बैक फुल एलईडी हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और रियर हैन्चेस, रियर में स्प्लिट, रैप-अराउंड टेल लाइट्स, रिफ्लेक्टर्स के साथ एक ब्लैक बंपर और स्किड प्लेट इसे आकर्षक लुक मिल जायेंगा।
XUV700 का काम बिगाड़ने आ गई Toyota की धांसू SUV, प्रीमियम लुक के साथ लक्ज़री फीचर्स भी हुए शामिल जानिए इसकी खासियत

Toyota Corolla Cross SUV ka new look
आप को बता दे की ये टोयोटा एसयूवी के लुक की अगर बात करे तो ये टोयोटा कोरोला क्रॉस एसयूवी के 5-सीटर मॉडल में 2,640 मिमी का व्हीलबेस मिलता है। अब उसके 7 सीटर वर्जन में यह करीब 150 मिमी तक बढ़ चूका है। अब ये कंपनी अभी 3-रो SUV के सेगमेंट में फॉर्च्यूनर की बिक्री करती हुई नजर आ रही है। जिसको अब हमारे मार्केट की रेंज बहुत अधिक भी बताई जा रही है। अब ये कंपनी के लाइन में न्यू कोरोला क्रॉस, फॉर्च्यूनर के नीचे लाई जाएगी।
Toyota Corolla Cross SUV Branded Luxury Features
अब बात करे उसके फीचर्स की तो ये न्यू Toyota Corolla Cross SUV में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले , इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7-इंच TFT डिस्प्ले, पैनोरामिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे ब्रांडेड फीचर्स भी मिलेंगे। अब उसके सेफ्टी फीचर्स के तौर पर टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV में 7 एयरबैग, प्री-कॉलिजन सेफ्टी सिस्टम, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट के साथ डायनामिक राडार क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर जैसे एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Toyota Corolla Cross SUV ke engine
अब बात करे उसके इंजन की तो ये Toyota Corolla Cross एसयूवी में 1.8-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेंगा। अब इसके इंजन 138 बीएचपी का पावर और 177 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होगा। अब ये टोयोटा कोरोला Cross में इसके इंजन के साथ सुपर CVT-i ट्रांसमिशन के साथ ही कनेक्ट किया जा रहा है। जिसके सिवाय अब ये Toyota Corolla Cross SUV में 1.8-लीटर एक हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन भी मिलेगा। अब इसके इंजन 96.5 Bhp का पावर और 163 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनररेट करने में भी सफल होगा। अब ये टोयोटा कोरोला क्रॉस SUV के हाइब्रिड मॉडल में रेग्युलर सीवीटी गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ दिखाई देगा।
Toyota Corolla Cross SUV ki price
अब अगर रेंज की बात करे तो ये Toyota Corolla Cross की शुरुआती रेंज 14 लाख रुपए के आसपास भी बताई जा सकती है। अब ये Toyota Corolla Cross एसयूवी कार को हमारे मार्केट में mahindra एक्सयूवी 700 से मुकाबला करेगी। जिसमें डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन का विकल्प भी बन जाता है। जिसमे ढेर सारी खूबियों के साथ ADAS सुरक्षा सिस्टम भी मिलेंगे।
यह भी पढ़े
XUV 700 की छुट्टी कराने आ रही Toyota की मिनी Hycross,लक्ज़री लुक के साथ मार्केट में मचायेगी बवाल
Scorpio का डंका बजाने आ रही Toyota की धाकड़ कार,तगड़े इंजन देख लड़कियाँ भी हुई दीवानी
XUV700 का काम बिगाड़ने आ गई Toyota की धांसू SUV, प्रीमियम लुक के साथ लक्ज़री फीचर्स भी हुए शामिल जानिए इसकी खासियत